कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार कोरिया जिले में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ दिलाने हेतु अब 13 अक्टूबर तक समस्त विकासखंडों में समिति स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उप संचालक कृषि ने बताया कि 5 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के धौराटिकरा, जामपारा समिति, विकासखण्ड खड़गवां के खडगवां समिति, विकासखण्ड सोनहत के सुन्दरपुर, रजौली, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के चैनपुर, और विकासखण्ड भरतपुर के जनकपुर, समिति में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 6़ अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के सरभोका, सलबा, विकासखण्ड खड़गवां के पोडी, विकासखण्ड सोनहत के सोनहत, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के बंजी, विकासखण्ड भरतपुर के कुंवारपुर, कोटाडोल, 7 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के पटना, विकासखण्ड खड़गवां के जिल्दा, कौडीमार, विकासखण्ड सोनहत के कटगोडी, रजौली, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के बरबसपुर, डोडकी, विकासखण्ड भरतपुर के माडीसरई, 8 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के तरगवां, झरनापारा, विकासखण्ड खडगवां के बैमा, विकासखण्ड सोनहत के नवाटोला, रामगढ़, विकासखण्ड मनंेन्द्रगढ के नागपुर, घुटरा, विकासखण्ड भरतपुर के सिंगरौली, 9 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के छिंदडांड, गिरजापुर, विकासखण्ड खड़गवां के कोडा, बडेकलुआ, विकासखण्ड सोनहत के सोनहत, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के केल्हारी, कछौड, विकासखण्ड भरतपुर के कंजिया, 11 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के जामपारा, धौराटिकरा, पटना, विकासखण्ड खड़गवां के खड़गवां, चिरमी, पोंडी, विकासखण्ड सोनहत के रामगढ़, अकलासरई, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर, बंजी, डोडकी, विकासखण्ड भरतपुर के कोटाडोल, जनकपुर, 12 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के सरभोका, तरगवां, झरनापारा, विकासखण्ड खड़गवां के जिल्दा, कौडीमार, बैमा, विकासखण्ड सोनहत के रजौली, सुन्दरपुर, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के बरबसपुर, नागरपुर, घुटरा, विकासखण्ड भरतपुर के कुंवारपुर, माडीसरई तथा 13 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के छिंदडांड, गिरजापुर, सलबा, विकासखण्ड खड़गवां के कोडा, बडेकलुवा, विकासखण्ड सोनहत के सोनहत, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के केल्हारी, कछौड़, विकासखण्ड भरतपुर के कंजिया एवं सिंगरौली में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।