BPNL Recruitment 2022 | भारतीय पशुपालन निगम B.P.N.L में निकली 10वीं/12वीं पास के लिए विभिन्न भर्ती,

BPNL Recruitment 2022 :- भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ( Bharatiya Pashupalan Nigam Limited ) ने Online माध्यम से BPNL Recruitment 2022 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।

इस Government Job पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो Govt Jobs Vacancy हेतु निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को BPNL Tehsil Manager Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में Govt Jobs  ने भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती से संबंधित निम्‍नलिखित रिक्तियों हेतु एक Employment News Notification प्रकाशित किया है:-

पदनाम :-

  • रीजनल मैनेजर – 17डिस्ट्रिक्ट मैनेजर – 66
  • तहसील मैनेजर – 660
  • एग्जीक्यूटिव मैनेजर ई-कॉमर्स – 04

कुल पदों की संख्‍या : 747 पद।

BPNL Recruitment 2022 Employment News के तहत शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव और चयन प्रक्रिया जैसे अन्य सभी विवरण Asktoapply.com के इस पोस्‍ट में नीचे दिए गए हैं। Latest AllIndia Jobs के लिए रोजाना Asktoapply.com पर विजिट करें।

अंतिम तिथि और आवेदन कैसे करें:- पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने BPNL Application Form को Online माध्‍यम से विभाग को प्रस्‍तुत कर सकते हैं। विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10-05-2022 निर्धारित है। इस रोजगार समाचार Govt Jobs Recruitment 2022 पर आवेदन करने की सटीक विधि जानने के लिए, आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और जांचें।

BPNL Bharti 2022 : Bharatiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment

पात्रता और आयु सीमा:- इस भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती ( AllIndia Government Recruitment ) के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10th/ 12th/ Degree होना चाहिए। Bharatiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment के लिए आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया और वेतनमान:- इस BPNL Sarkari Bharti 2022 पर सही उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन या साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा और उपरोक्त में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन का चयन BPNL Jobs के लिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को ₹ 15000-35000 का वेतनमान मिलेगा। अन्‍य AllIndia Jobs जानकारी प्राप्त करें।

BPNL Vacancy 2022, Tehsil Manager Recruitment

इन रिक्तियों के अधिक विवरण के लिए, हम आपको नीचे दिए गए लिंक से BPNL Tehsil Manager Recruitment आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने और उसका निरीक्षण करने की सलाह देते हैं। उसके बाद, यदि आप भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती के सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप अपने Govt Jobs Application Form विभाग को जमा कर सकते हैं।

आवेदन शुल्‍क (Application Fee) :-

  • सामान्‍य वर्ग (General) हेतु : ₹ 944
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु : ₹ 826
  • अजा/अजजा (SC/ST) हेतु : ₹ 708

महत्‍वपूर्ण तिथि (Important Dates) :-

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22-04-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 10-05-2022

सोशल मीडिया (Social Media) :-

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- इस BPNL Tehsil Manager Recruitment रोजगार समाचार से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन एवं आवेदन फार्म या अप्‍लाई लिंक की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

विभागीय विज्ञापन डाऊनलोड करें

आवेदन फार्म


BPNL Recruitment 2020 : भारतीय पशुपालन निगम (Animal Husbandry Corporation of india) ने विभिन्‍न पदों की सीधी भर्ती के लिए BPNL Recruitment 2020 जारी किया है। निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को Animal Husbandry Corporation of india Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं। अन्य Rajasthan Jobs यहाँ से देखें।

BPNL Recruitment 2020 : भारतीय पशुपालन निगम भर्ती

विभाग का नाम :-भारतीय पशुपालन निगम
भर्ती/परीक्षा नाम :-BPNL Jobs
नौकरी स्थान :-All India
आवेदन मोड :-Online

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

BPNL Recruitment 2020 : भारतीय पशुपालन निगम पद डिटेल

कौशल केंद्र प्रभारीकौशल विकास अधिकारी
कौशल प्रवेश सलाहकारकेंद्र निदेशक
कार्यालय सहायक
कुल पदों की संख्या टोटल 1343 पद

भारतीय पशुपालन निगम वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-8000 – 18,000/-
आयुसीमा :-18 से 45 वर्ष के बीच
योग्यता :-कम से कम 10th/ 12th/ ग्रेजुएशन पास
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- यदि आप बारहवीं पास हैं तो देखें ये पोस्‍ट, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती आवेदन कैसे करें

Animal Husbandry Corporation of india Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को BPNL Online Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। इसके बाद BPNL Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज, फोटो तथा हस्‍ताक्षर अपलोड करने कर BPNL Application Form को सुरक्षित रखना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :-972/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-972/-
एससी/एसटी :-972/-

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-05 जून 2020
आवेदन अंतिम तिथि :-15 जून 2020

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापन/आवेदन फार्म

झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें

About BPNL : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड निजी की  क्षेत्र कंपनी है । इसकी स्थापना भारतीय पशुपालन विकास एवं अनुसन्धान संस्थान लिमिटेड के नाम से वर्ष 2009 में कि गई थी । जनवरी 2011 में भारत सरकार के द्वारा अनुमति प्राप्त कर इसे निगम के रूप में परिवर्तन कर दिया गया है । निगम का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है । निगम का पंजीकरण भारत सरकार के कॉर्पोरेट  कार्य मंत्रालय के जयपुर कार्यालय रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज द्वारा अधिनियम 1956(1965का 1) कि धारा 23(1) के अनुसरण में निगमन सख्या U01407RJ2009PLC029581के द्वारा किया गया है इसका रजिस्टर्ड कार्यालय जयपुर में स्थित है ।

Note : किसी भी रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर लेवे, उसके बाद पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही रोजगार सूचना पर आवेदन करें।