भारत सरकार के जनगणना विभाग में 389 पदों की सीधी भर्ती

Census Of India Recruitment 2020 : भारत सरकार के जनगणना विभाग (Department of Census Of India) ने विभिन्‍न पदों की सीधी भर्ती के लिए Census Of India Recruitment 2020 जारी किया है। Census Of India Jobs  पर निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को Department of Census Of India Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

Census Of India Recruitment 2020 : भारत सरकार के जनगणना विभाग में भर्तियां

विभाग का नाम :-भारत सरकार के जनगणना विभाग
परीक्षा का नाम :-रोजगार भर्ती परीक्षा
नौकरी स्थान :-All India
आवेदन मोड :-Offline

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

Census Of India Recruitment 2020 : भारत सरकार के जनगणना विभाग पद डिटेल

  • उप रजिस्ट्रार जनरल – 08 पद
  • अपर निदेशक – 02 पद
  • संयुक्त निदेशक (जनगणना संचालन) – 19 पद
  • संयुक्त निदेशक (ईडीपी) – 09 पद
  • सहायक रजिस्ट्रार जनरल – 01 पद
  • उप निदेशक (ईडीपी) – 13 पद
  • मानचित्र अधिकारी – 04 पद
  • सहायक निदेशक (जनगणना ऑपरेशन) – 52 पद
  • सहायक निदेशक (डाटा सेंटर) – 55 पद
  • सहायक निदेशक (प्रवेश)। – 01 पद
  • अनुसंधान अधिकारी – 04 पद
  • सांख्यिकीय अन्वेषक – 200 पद
  • वरिष्ठ भूगोलवेत्ता – 03 पद
  • कार्यकारी अधिकारी – 18 पद
कुल पदों की संख्या टोटल 389 पद

भारत सरकार के जनगणना विभाग वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-Level 07 – Level 13/-
आयुसीमा :-18 से 56 वर्ष के बीच
योग्यता :-कम से कम स्नातक डिग्री/ B.E/ B.Tech/ मास्टर डिग्री पास
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- यदि आप बारहवीं पास हैं तो देखें ये पोस्‍ट, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

भारत सरकार के जनगणना विभाग भर्ती आवेदन कैसे करें

Department of Census Of India Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को Census Of India Offline Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। इसके बाद Census Of India Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज, फोटो तथा हस्‍ताक्षर अपलोड करने कर Census Of India Application Form को सुरक्षित रखना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

भारत सरकार के जनगणना विभाग भर्ती आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :-Check Notification
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-
एससी/एसटी :-

भारत सरकार के जनगणना विभाग भर्ती महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-14 मार्च 2020
आवेदन अंतिम तिथि :-25 अप्रैल 2020

भारत सरकार के जनगणना विभाग भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म
झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें