छत्तीसगढ़ एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में 3692 पदों पर होगी भर्ती

Cg Eklavya Model Residential School Teacher Recruitment 2021 : प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए स्वीकृत नवीन सेटअप के अनुसार 3 हजार 692 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों की भर्ती सीधी भर्ती, पदोन्नती एवं प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जाएगी। प्रत्येक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए 20-20 पद स्वीकृत किए गए हैं। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति ’संचालक मंडल’ की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Cg Eklavya Model Residential School Teacher Recruitment 2021

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अमले के लिए स्वीकृृत प्राचार्य, उप प्राचार्य और पोस्ट ग्रेज्यूएट टीचर (पीजीटी) के पदों को राज्य स्तर से, टीजीटी, ग्रंथपाल, संगीत शिक्षक, कला शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, विशेष शिक्षक, छात्र पारामर्शदाता,  प्रयोगशाला सहायक, तकनीकी सहायक, लेखापाल, कार्यालय अधीक्षक, शैक्षणिक एवं व्यवसायिक मार्गदर्शक, छात्रावास अधीक्षक, केयरटेकर, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और चिकित्सा परिचायक के पदों की भर्ती जिला स्तर पर समिति द्वारा की जाएगी।

संचालक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में स्वीकृत 29 नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जाए। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को पत्र जारी किया जा चुका है। इन विद्यालयों में सभी वैकल्पिक व्यवस्था हो गयी है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्काउड एण्ड गाईड की गतिविधि शुरू की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सीसीडी योजना अंतर्गत प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 10 आवासीय विद्यालय स्वीकृत किए गए थे। पहले इन आवासीय विद्यालयों में स्वीकृत सीट संख्या 100 थी और यह विद्यालय कक्षा 6वीं से 10वीं तक संचालित हो रहे थे। अब इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवीं तक को जोड़ा गया है और इससे सीट संख्या 100 से बढ़कर 200 हो जाएगी। मंत्री डॉ. टेकाम ने इन आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों और वहां दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की। बैठक में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं को प्रारंभ करने के संबंध में चर्चा की गयी। निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय भवन के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय एजेंसी के अधिकारियों को दिए गए।

सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास श्री डी.डी. सिंह ने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए। प्रदेश में संचालित इन आवासीय विद्यालयों में अधोसंरचना, शैक्षणिक गतिविधि, परीक्षा परिणाम, स्टाफ आदि के अनुसार रैंकिंग की जाए। कम रैंकिंग वाले विद्यालयों में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाए। इसके लिए अन्य प्रदेश के अच्छे स्कूलों का अध्ययन भ्रमण किया जा सकता है।

बैठक में संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास श्रीमती शम्मी आबिदी सहित संचालक मण्डल में शामिल संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


EMRS Recruitment 2021 All India Govt Job Ask to Apply Advertisement Eklavya Model Residential Schools Vacancy asktoapply.com. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय ने EMRS TEACHING STAFF SELECTION EXAM (ETSSE)- 2021 पदों की भर्ती के लिए All India Employment News जारी किया है। Tribal Department Vacancy हेतु निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को Eklavya Model Residential Schools Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

EMRS Recruitment 2021 : एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती

विभाग का नाम :-एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
भर्ती/परीक्षा नाम :-EMRS Jobs
नौकरी स्थान :-All India
आवेदन मोड :-Online

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

EMRS Recruitment 2020 : पद डिटेल

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक – 1944 पदपोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 1244 पद
वाइस प्रिंसिपल – 116 पदप्रिंसिपल – 175 पद
कुल पदों की संख्या टोटल 3479 पद

वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-56100-209200/-
आयुसीमा :-20 से 50 वर्ष के बीच
योग्यता :-स्नातक/स्नातकोत्तर/बीएड/डीएड
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- बारहवीं पास हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

How to apply EMRS Recruitment 2020

Eklavya Model Residential Schools Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को EMRS Online Application Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर EMRS Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज के साथ EMRS Application Form को विभाग को Online माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :-2000/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-1500/-
एससी/एसटी :--/-

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-01-04-2021
आवेदन अंतिम तिथि :-30-04-2021

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

पीडीएफ डाऊनलोड हेतु क्लिक करें

आवेदन फार्म हेतु क्लिक करें

झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें

Cg Eklavya Model Residential School Teacher Recruitment 2020 : छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Cg Eklavya Model Residential School) ने  पदों की भर्ती के लिए Cg Eklavya Model Residential School Teacher Recruitment 2020 जारी किया है। निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को Cg Eklavya Model Residential School Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

Cg Eklavya Model Residential School Teacher Recruitment 2020 : छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
भर्ती/परीक्षा नाम :-Cg Eklavya Model Residential School Jobs
नौकरी स्थान :-Chhattisgarh
आवेदन मोड :-online

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

Cg Eklavya Model Residential School Teacher Recruitment 2020 : छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पद डिटेल

शिक्षक (पीजीटी एवं टीजीटी)
कुल पदों की संख्या टोटल 452 पद

छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-17850-47600/-/-
आयुसीमा :-18 से 40 वर्ष के बीच
योग्यता :-कम से कम 12वीं पास/डिप्लोमा/ स्नातक/स्नातकोत्तर/बीएड/ डीएड पास
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- यदि आप बारहवीं पास हैं तो देखें ये पोस्‍ट, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती आवेदन कैसे करें

Cg Eklavya Model Residential School Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को Cg Eklavya Model Residential School online Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। इसके बाद Cg Eklavya Model Residential School Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज, फोटो तथा हस्‍ताक्षर अपलोड करने कर Cg Eklavya Model Residential School Application Form को सुरक्षित रखना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :-100/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-100/-
एससी/एसटी :-100/-

छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-24 सितम्बर 2020
आवेदन अंतिम तिथि :-14 अक्टूबर 2020

छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापन/आवेदन फार्म

झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें