Cg Forest Guard Exam Pattern 2021 | छत्तीसगढ़ वन रक्षक परीक्षा पैटर्न जानकारी

Cg Forest Guard Exam Pattern 2021 – छत्तीसगढ़ वन विभाग वन रक्षक परीक्षा पैटर्न की जानकारी

Cg Forest Guard Exam Pattern 2020

 

Cg Forest Guard Exam Pattern 2021 : Cg Forest Department Recruitment के अंतर्गत हाल ही में  के Cg Forest Guard Vacancy 2020 में वन रक्षक के पदों के लिए वेकेंसी जारी किया गया है। इस परीक्षा के एग्‍जाम पैटर्न की जानकारी देने वाला हूं। दोस्‍तों हर परीक्षा का अपना एक पैटर्न होता है। इसीलिए परीक्षा की तैयारी करने से पहले परीक्षा पैटर्न जरूर देख लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको अंदाजा लग जाएगा कि आपका Cg Forest Guard Recruitment 2020 पेपर कैसा आएगा। पैटर्न समझने के बाद पढ़ाई करेंगे तो बहुत सी चीजें आसान हो जाएंगी। तो जानते हैं Cg Forest Guard Exam Pattern 2020 कैसा रहेगा ?

Cg Forest Guard Exam Pattern 2021

वनरक्षक भर्ती हेतु शारीरिक अर्हता :-

शारीरिक मापपुरूष अभ्‍यर्थी महिला अभ्‍यर्थी
ऊंचाई (अनुसूचित जाति/अनसूचित जनजाति हेतु)152 सेमी.145 सेमी.
अन्‍य163 सेमी.150 सेमी.
सीना सामान्य (समस्त वर्ग)79 सेमी. (न्‍यूनतम) –
सीने का फुलाव (समस्‍त वर्ग)0.5 सेमी. (न्‍यूनतम) –

 

अन्य अर्हता – पैदल चाल :-

  • पैदल चाल दूरी – पुरूष अभ्‍यर्थी – 25 किमी 04 घंटे में पूर्ण करना आवश्यक है.
  • पैदल चाल दूरी – महिला अभ्‍यर्थी – 14 किमी 04 घंटे में पूर्ण करना आवश्यक है.

आवेदन पत्रों की जांच :- 

Cg Forest Department Recruitment हेतु अंतिम तिथि तक प्राप्‍त आवेदन पत्रों की जांच एवं छानबीन करने के उपरांत निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवारों की वर्गवार मेरिट सूची न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता के प्राप्‍तांकों के गुणानुक्रम में तैयार की जाती है दस्तावेज सत्यापन किया जाता है। Cg Forest Guard Recruitment 2020 में 15 गुना अभ्‍यर्थियों को मेरिट के आधार पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की आगमी चयन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है।

दस्‍तावेज सत्‍यापन/अभिलेख परीक्षण के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज :-

  • हाईस्‍कूल मूल प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति
  • हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल (12वीं) मूल प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति
  • खेलकूद प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति
  • एनसीसी सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  • जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  • जन्‍मतिथि प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  • क्रिमीलेयर न होने संबंधी प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  • भू‍तपूर्व सैनिक यदि हो तो सेवा अवधि, सेवानिवृत्‍त तथा अन्‍य मूल अभिलेख एवं छायाप्रति।
  • अन्‍य आवश्‍यक अभिलेख एवं छायाप्रति।

शारीरिक नापजोख : –

Cg Forest Department Recruitment आवेदन पत्रों की जांच एवं दस्‍तावेज सत्‍यापन में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख (ऑंखों की दृष्टि एवं ऑंखों से संबंधित अन्य जांच को छोड़कर किया जायेगा। शारीरिक नापजोख में न्यूनतम अर्हता प्रमाणित होने के बाद ही योग्य उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता की आगामी परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा। Cg Forest Guard Recruitment 2020 शारीरिक नापजोख के पूर्व उम्मीदवार के फोटो, हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान लिया जायेगा। शारीरिक नापजोख में विवाद की दशा में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा –

योग्य सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 60 अंकों की होगी और इसमें निम्नलिखित प्रतिस्पर्धाएं सम्मिलित होंगी।

  • 200 मीटर दौड़ – 15 अंक
  • 800 मीटर दौड़ – 15 अंक
  • लम्बी कूद – 15 अंक
  • गोला फेक – 15 अंक

आइटम ‘क’ से ‘घ’ तक की स्पर्धा के लिए दिये जाने वाले अंकों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैः-

cg forest guard physical Eficiency Test Detail Cg Forest Guard Recruitment 2020-21 हेतु अभ्यर्थियों को उपरोक्त समस्त प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना अनिवार्य होगा। उपरोक्त सभी प्रतिस्पर्धाओं हेतु अभ्यर्थियों को केवल एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा। Cg Forest Guard Recruitment 2021-22 शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

बोनस अंक-

उम्मीदवार को नीचे उल्लेखित शीर्ष की विशेष योग्यता हेतु प्रत्येक शीर्ष में 5 बोनस अंक दिये जायेंगे। विशेष योग्यता के बोनस अंक कुल मिलाकर 10 से अधिक नहीं होंगे।

  • एन.सी.सी. के ‘‘सी’’ सर्टिफिकेट का न्यूनतम ‘‘बी’’ ग्रेड का प्रमाणपत्राधारी।
  • राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता – केवल उन अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताएं जिनका सीधा संचालन उस खेल के अखिल भारतीय संघ के द्वारा किया जाता है, कि:-
    1. टीम स्पर्धा में केवल विजेता एवं उप विजेता एवं
    2. व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ही बोनस अंक की पात्रता होगी।

चयन सूची :-

हायर सेकेण्डरी (निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता परीक्षा) में प्राप्तांकों, शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक एवं बोनस अंकों के आधार पर प्रावीण्यता सूची तैयार की जायेगी।

प्रावीण्यता सूची निम्नानुसार अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी :-

  • हायर सेकेण्डरी परीक्षा (निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता परीक्षा) में प्राप्तांकों के आधार पर अधिकतम – 40 अंक
  • अभ्यर्थी को हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंकों को 40 अंक के प्रतिशत अनुपात में अंक प्रदाय किये जायेंगे।

उदाहरणतः-

  • 100 प्रतिशत अंक के लिए – 40 अंक
  • 80 प्रतिशत अंक के लिए – 32 अंक
  • 50 प्रतिशत अंक के लिए – 20 अंक
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 60 अंक में से प्राप्त अंक
  • बोनस अंक

दोस्‍तों आप परीक्षा का पाठ्यक्रम और सिलेबस नीचे दिये गये लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

 Download Exam Pattern

दोस्‍तों आशा है आपको यह पोस्‍ट पसंद आया होगा। आपके मन में Cg Forest Guard Vacancy 2020 को लेकर कोई भी प्रश्‍न हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट कर बता सकते हैं। आपके सभी प्रश्‍नों का उत्‍तर देने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी। इस भर्ती से संबंधित अन्‍य सूचनाएं भी आप नीचे देख सकते हैं।

Cg Forest Guard Jobs Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य Government Exam & Results की जानकारी के लिए www.asktoapply.com पर प्रतिदिन विजिट करें।