छत्तीसगढ़ वन विभाग में सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल की सीधी भर्ती वेतनमान 38100 (Level 9)- 56100 (Level 12)/-

Cg PSC Forest Guard Recruitment 2021 : छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग (Chhattisgarh Public Service Commission CGPSC) ने विभिन्‍न पदों की सीधी भर्ती के लिए Cg Forest Department Recruitment 2020 जारी किया है। निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को Chhattisgarh Public Service Commission CGPSC Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

Cg PSC Forest Guard Recruitment 2021 : छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग भर्ती

विभाग का नाम :-छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग
भर्ती/परीक्षा नाम :-Forest Department Jobs
नौकरी स्थान :-Chhattisgarh
आवेदन मोड :-Online

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

Cg Forest Department Recruitment 2020 : छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग पद डिटेल

सहायक वन संरक्षक – 21 पदवन क्षेत्रपाल – 157 पद
कुल पदों की संख्या टोटल 178 पद

छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-38100 (Level 9)- 56100 (Level 12)/-
आयुसीमा :-21 से 40 वर्ष के बीच
योग्यता :-कम से कम विज्ञान संकाय से 12वीं पास एवं कृषि/वनस्पति शास्त्र/कंप्यूटर अनुप्रयोग/विज्ञान/पर्यावरण/भू-विज्ञान/वानिकी/बागवानी/गणित/सांख्यकी/भौतिकी/पशु विज्ञान/प्राणी शास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री पास
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- यदि आप बारहवीं पास हैं तो देखें ये पोस्‍ट, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग भर्ती आवेदन कैसे करें

Chhattisgarh Public Service Commission CGPSC Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को Cg Forest Department Online Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। इसके बाद Cg PSC Forest Department Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज, फोटो तथा हस्‍ताक्षर अपलोड करने कर Cg Forest Department Application Form को सुरक्षित रखना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग भर्ती आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :-400/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-300/-
एससी/एसटी :-300/-

छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग भर्ती महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-16 जून 2020
आवेदन अंतिम तिथि :-15 जुलाई 2020
आवेदन प्रारं‍भ होने की संशोधित तिथि :-11-10-2021
आवेदन करने की संशोधित अंतिम तिथि :-30-10-2021

छग लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापन

शुद्धि पत्र /संशोधित विज्ञापन (New)

आवेदन फार्म

झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें