छत्तीसगढ़ विधि एवं विधायी कार्य विभाग में आई सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 15 जून 2020

CG PSC Civil Judge Job 2020 : छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Cg State Chhattisgarh PSC) द्वारा विधि एवं विधायी कार्य विभाग (Law and Legislative Affairs Department) में व्‍यवहार न्‍यायाधीश की सीधी भर्ती हेतु CG PSC Jobs के अंतर्गत Employment News जारी किया गया है। इसके लिए छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से CG PSC Online Form मंगाया गया है। Cg PSc Employment News पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जितनी जल्‍दी हो सके, विभाग को छत्‍तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती आवेदन फार्म CG PSC Civil Judge Job 2020 हेतु जमा कर सकते हैं। asktoapply.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्‍ट की जाती है। अत: Cg PSC Recruitment 2020 रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए asktoapply.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

Cg PSC Recruitment 2020 : विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती

विभाग का नाम :-विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़
भर्ती/परीक्षा नाम :-Cg PSC Jobs
नौकरी स्थान :-Chhattisgarh
आवेदन मोड :-Online

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

Cg PSC Recruitment 2020 : विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ पद डिटेल

व्यवहार न्यायधीश (Civil Judge)
कुल पदों की संख्या टोटल 32 पद

विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-27700-44700/-
आयुसीमा :-21 से 35 वर्ष के बीच
योग्यता :-कम से कम Law Degree पास
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- यदि आप बारहवीं पास हैं तो देखें ये पोस्‍ट, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती आवेदन कैसे करें

Law and Legislative Affairs Department Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को Cg PSC Online Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। इसके बाद Cg PSC Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज, फोटो तथा हस्‍ताक्षर अपलोड करने कर Cg PSC Application Form को सुरक्षित रखना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :-400/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-300/-
एससी/एसटी :-300/-

विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-06 जून 2020
आवेदन अंतिम तिथि :-15 जून 2020

विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापन/आवेदन फार्म/शुद्धि पत्र

झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें

CG PSC Civil Judge Job 2020 निर्देश :- सभी उम्‍मीदवारों से निवेदन किया जाता है कि Cg PSc Employment News  पर आवेदन करने से पहले Law and Legislative Affairs Department विभागीय विज्ञापन का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही CG PSC  Online Form भरें। किसी भी स्थिति में Cg State Chhattisgarh PSC Recruitment के लिए विभागीय सूचना में दिये गये निर्देशों को ही सही मानें।