मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरिया के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने व विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रकरण तैयार करने के उद्देश्य से 26 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड सलका, बैकुण्ठपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि लार्सन एवं टुब्रो लिमिटेड, कांचीपुरम, तमिलनाडु के द्वारा फॉर्मवर्क कारपेन्ट्री के 250 पद, बार बेंडिंग के 150 पद, मेसनरी के 100 पद, इलेक्ट्रिकल और वायरमैन के 75 पद, वेल्डिंग के 25 पद, प्लम्बिंग के 25 पद और स्कफ्फोल्डिंग के 50 पद सहित कुल 675 पदों में नियुक्ति प्रदान करनें हेतु रिक्तियां उपलब्ध करायी गयी हैं। प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों कौशल प्रशिक्षार्थियों का पंजीयन काउन्टर में पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन उपरांत बैंक अन्तर्गत संचालित मुद्रा योजना व अन्त्यवसायी, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं में से ऋण प्रकरण तैयार किये जाने हेतु स्टॉल भी उपलब्ध रहेगें, तथा जिले एवं जिले से बाहर उपलब्ध नियोजकों के माध्यम से रिक्तियों के आधार पर नियोजन किया जावेगा।

लाने होंगे ये दस्तावेज : – मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी, को रोजगार मेला में अपने साथ पासपोर्ट फोटो, कौशल प्रमाण पत्र, अंकसूची (8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ 26 अगस्त को आयोजित रोजगार मेला में उपस्थित होना होगा।