छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय सीधी भर्ती, (अंतिम तिथि 30 मई 2020 वेतन 56100-177500 (Level 12)/-)

Cg Vidhansabha Recruitment 2020-21 : छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर (Chhattisgarh Vidhansabha Sachivalaya Raipur) ने विभिन्‍न पदों की सीधी भर्ती के लिए Cg Vidhansabha Recruitment 2020-21 जारी किया है। Cg Vidhansabha Online Form हेतु निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को Chhattisgarh Vidhansabha Sachivalaya Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

Cg Vidhansabha Recruitment 2020-21 : छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर में भर्तियां

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर
परीक्षा का नाम :-Cg Vidhan Sabha Recruitment 2020
नौकरी स्थान :-Chhattisgarh
आवेदन मोड :-Online

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

Cg Vidhansabha Recruitment 2020-21 : छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर पद डिटेल

प्रतिवेदक Respondent/Reporter
कुल पदों की संख्या टोटल 08 पद

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-56100-177500 (Level 12)/-
आयुसीमा :-21 से 45 वर्ष के बीच
योग्यता :-कम से कम स्नातक डिग्री/हिंदी स्टेनोग्राफी सर्टिफिकेट पास
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- यदि आप बारहवीं पास हैं तो देखें ये पोस्‍ट, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर भर्ती आवेदन कैसे करें

Chhattisgarh Vidhansabha Sachivalaya Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को Cg Vidhansabha Online Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। इसके बाद Cg Vidhansabha Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज, फोटो तथा हस्‍ताक्षर अपलोड करने कर Cg Vidhansabha Application Form को सुरक्षित रखना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर भर्ती आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :-350/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-250/-
एससी/एसटी :-200/-

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर भर्ती महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-05 मई 2020
आवेदन अंतिम तिथि :-30 मई 2020

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापन/आवेदन फार्म

Cg Vidhansabha Online Apply के संबंध में महत्वपूर्ण बिन्‍दु :- 

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व आवेदक सम्पूर्ण विज्ञापन एवं नियमो का अवलोकन कर सुननश्चित कर लें की उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है कि नहीं ?
  2. Cg Vidhansabha Online Form आवेदन हेतु सर्वप्र‍थम वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन करने के पचिात् अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर पुनः लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिन्‍होंने पूर्व प्रकाशित विज्ञापन के संदर्भ में अपना रजिस्‍ट्रेशन किया हुआ है किन्‍तु इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर व पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं ।
  3. आवेदक ऑनलाइन फार्म भरते समय यह सुननश्चित करें कि उसके द्वारा दी गयी जानकारी सही है एक बार आवेदन जमा होने के बाद उसमे किसी भी सतर पर कोई भी जानकारी में संशोधन संभव नहीं होगा अतः ध्यान रखे कि ऑनलाइन फार्म में डाटा सावधानी से भरा जाये |
  4. सफलता पूर्वक ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्‍चात आवेदक उसकी एक प्रति प्रिंटआउट निकालकर कर सुरक्षित रख ले।
  5. आवेदक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर व पासवर्ड से संबंधित जानकारी सरक्षित रखे। लॉगिन करने के पश्‍चात ही आवेदक अपने डेशबोर्ड पर परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें