Cg Vyapam Cg TET Online Form 2021-22 : छ.ग. व्‍यापमं शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 जानकारी (सीजी टीईटी) आवेदन फार्म जारी

Cg Vyapam Cg TET Online Form 2020 : छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (Cg Vyapam Raipur) द्वारा छ.ग. व्‍यापमं शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु Cg Vyapam Cg TET Online Form 2020 जारी किया गया है। Chhattisgarh Teacher Eligibility Test 2020 आवेदन करने इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस परीक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को Cg Vyapam Online Form भरकर आवेदन कर सकते हैं। asktoapply.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्‍ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए asktoapply.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

छत्‍तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग भर्ती, 12वीं पास 98 तृतीय श्रेणी सीधी भर्ती (PDF Update)

Cg Vyapam Cg TET Online Form 2020 : छ.ग. व्‍यापमं शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (सीजी टीईटी)

विभाग का नाम :- छत्‍तीसगढ़ राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर

परीक्षा बोर्ड :- छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (Cg Vyapam Raipur)

परीक्षा नाम :- छग शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (Cg Vyapam Cg TET 2020)

शैक्षणिक योग्‍यता :- संबंधित विषय में 12वीं/स्‍नातक पास एवं बीएड/डीएड।

आरक्षण :- नियमानुसार

आयु सीमा :- विभागीय विज्ञापन देखें।

Cg SET Online Form 2020 : छग राज्‍य पात्रता परीक्षा 2020 आवेदन फार्म

आवेदन प्रक्रिया :- ऑनलाईन माध्‍यम से आवेदन जमा किये जायेंगे

चयन प्रक्रिया :- परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर

आवेदन तिथि :- 14 फरवरी से 01 मार्च  2020 तक

More Detail : विभागीय विज्ञापन, आवेदन फार्म

Lok Nirman Vibhag Raipur Cg Recruitment 2020 : लोक निर्माण विभाग रायपुर छग भर्ती

Cg Vyapam Cg TET Online Form 2020 निर्देश :- सभी उम्‍मीदवारों से निवेदन किया जाता है कि Cg Vyapam Raipur Chhattisgarh Teacher Eligibility Test 2020 पर आवेदन करने से पहले Cg Employment News विभागीय विज्ञापन का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही Cg Vyapam Online Form भरें। किसी भी स्थिति में Cg Vyapam Cg TET Online Form 2020 के लिए विभागीय सूचना में दिये गये निर्देशों को ही सही मानें।