छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म समय-सारिणी जानकारी हिंदी में

CGMFPFED Online Form Date Sheet 2020 : छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती विभाग ने प्रबंधक, कार्यकारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 30 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन CGMFPFED Recruitment 2020-21 जारी किया है। इसके लिए छत्‍तीसगढ़ के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से 01 मई 2020 तक CGMFPFED.org Online Form के माध्‍यम से आवेदन मंगाया गया है। Chhattisgarh State Minor Forest Produce Federation Raipur Recruitment 2020-21 आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार विभाग को अंतिम तिथि तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती के लिए विभाग द्वारा CGMFPFED Online Form Date Sheet 2020 जारी किया गया है। जिसका अवलोकन आप नीच प्रारूप में कर सकते हैं।

CGMFPFED Online Form Date Sheet 2020 : छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती समय-सारिणी एवं ऑनलाइन फॉर्म जानकारी हिंदी में

विज्ञापन जारी होने की तिथि :-27 अप्रैल 2020
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-01 मई 2020
ऑनलाईन आवेदन अंतिम तिथि :-10 मई 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि :-20 मई 2020
प्रबंधक पद हेतु ऑनलाईन एप्‍टीट्यूड परीक्षा तिथि :-31 मई 2020
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद हेतु कौशल परीक्षा तिथि :-01 एवं 02 जून 2020
प्रबंधक (लेखा एवं वरिष्‍ठ कार्यकारी) पद हेतु समूह समूह चर्चा तिथि :-07 जून 2020
प्रबंधक (लेखा एवं वरिष्‍ठ/कनिष्‍ठ कार्यकारी/शहद प्रसंस्‍करण) पद हेतु समूह07 जून 2020
समस्‍त भर्ती प्रक्रियाओं के लिए निर्धारित समय :-सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक (कार्यालयीन अवधि में) आवश्‍यकतानुसार विभाग द्वारा समय परिवर्तन/भर्ती कार्यक्रम में संशोधन किया जा सकता है।

CGMFPFED Online Form Date Sheet 2020 : यह एक संशोधित विज्ञापन है। अत: ऐसे अभ्‍यर्थी जिन्‍होंने पूर्व में विभाग को Chhattisgarh State Minor Forest Produce Federation Raipur Recruitment 2020-21आवेदन प्रस्‍तुत किया है, उन्‍हें फिर से आवेदन करने की आवश्‍यकता नहीं है। अत: ऐसे अभ्‍यर्थी जिन्‍होंने अभी तक CGMFPFED Job 2020 के लिए विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत नहीं किया है, उन्‍हें केवल CGMFPFED.org Online Form भरने की सलाह दी जाती है।

How to Apply in CGMFPFED Recruitment 2020-21

(CGMFPFED Recruitment 2020-21 पर आवेदन कैसे करें ?)

आवेदन प्रक्रिया :- Chhattisgarh State Minor Forest Produce Federation Raipur Recruitment 2020-21 पर केवल ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती (CGMFPFED Recruitment 2020-21) हेतु ऑनलाईन फार्म भरने के लिए नीचे कुछ स्‍टेप्‍स दिये जा रहे हैं, जिन्‍हें अनुसरित कर आप CGMFPFED.org Online Form भर सकते हैं।

  1. सबसे पहले विभाग के वेबसाइट www.cgmfpfed.org पर विजिट करें।
  2. मेनु बार (बांयी तरफ) से रिक्रूटमेंट विकल्‍प का चयन करें।
  3. इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा। जहां पर आपको तीन विकल्‍प दिखायी देंगे।
  4. इन विकल्‍पों में ऑनलाईन आवेदन करें (Apply Online) बटन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद एक रजिस्‍ट्रेशन फार्म खुलेगा। जिस पर चाही गई जानकारी भरकर आप रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपको एक रजिस्‍ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्‍त होगा। जिसे भविष्‍य के लिए आपको संभालकर रखना होगा। इस रजिस्‍ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड की जरूरत आपको प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने पर होगी।
  6. अब अपने रजिस्‍ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  7. अब आपके सामने एक ऑनलाईन आवेदन फार्म प्रारूप प्रस्‍तुत होगा। इस ऑनलाईन फार्म में चाही गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें एवं अपना नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, हस्‍ताक्षर एवं अन्‍य चाही गई दस्‍तावेज अपलोड करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  8. अब ऑनलाईन आवेदन शुल्‍क भुगतान बटन पर क्लिक करें और अपने पसंदीदा विकल्‍प (ऑनलाईन बैंकिंग/क्रेडिट कॉर्ड/डेबिट कॉर्ड) के माध्‍यम से आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  9. अब आप ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्‍क रसीद पावती प्रिंटआउट कर भविष्‍य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।
  10. अब आपका आवेदन फार्म पूर्ण रूप से भरा जा चुका है।

CGMFPFED Recruitment 2020-21 आवश्‍यक दिशा-निर्देश :- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती पर CGMFPFED.org Online Form भरने के इच्‍छुक समस्‍त उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी रोजगार भर्ती आवेदन फार्म (Employment News Application Form) भरने से पहले विभाग द्वारा जारी किये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) याने कि विभागीय विज्ञापन का अच्‍छे से एवं भली-भांति अवलोकन कर लें। Chhattisgarh State Minor Forest Produce Federation Raipur Recruitment 2020-21 को लेकर यदि किसी प्रकार की दुविधा हो तो आप विभागीय वेबसाइट (CGMFPFED.org Online Form) पर जाकर या विभाग के भर्ती शाखा के फोन नंबर (Office Phone Number) पर संपर्क कर विज्ञापन जारी होने की की सत्‍यता की पुष्टि कर सकते हैं। जब आप सभी प्रकार से संतुष्‍ट हो जायें तभी विभाग को आवेदन करें। ठगों, जालसाज और फेक न्‍यूज वालों से सावधान रहें।

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म
झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें

इस सरकारी नौकरी के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.asktoapply.com के पेज CGMFPFED Recruitment 2020-21 में दी गई है। www.asktoapply.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्‍ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए www.asktoapply.com पर प्रतिदिन विजिट करें।