CGMFPFED 2021 :छत्‍तीसगढ़ राज्‍य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती परीक्षा पैटर्न एवं चयन प्रक्रिया जानकारी हिन्‍दी में

CGMFPFED Recruitment Exam Pattern Selection Process 2020 FAQ Hindi : छत्‍तीसगढ़ वन विभाग (Cg Forest Department Recruitment) के अंतर्गत छ.ग. राज्‍य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। CGMFPFED Recruitment 2020-21 जानकारी यहां देखें। इस भर्ती के अंतर्गत आपको छ.ग. राज्‍य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती परीक्षा पैटर्न एवं चयन प्रक्रिया जानकारी हिन्‍दी में दी जा रही है। CGMFPFED Recruitment Exam Pattern Selection Process 2020 FAQ, CGMFPFED Recruitment Aptitude Test 2020, CGMFPFED Exam Table, CGMFPFED Admit Card 2020 का अवलोकन आप नीचे प्रारूप में कर सकते हैं।

CGMFPFED Recruitment Exam Pattern Selection Process 2020 FAQ Hindi

CGMFPFED Recruitment 2020 सामान्‍य निर्देश :-

  • छत्‍तीसगढ़ राज्‍य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती हेतु अलग-अलग पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग होगी।
  • CGMFPFED Recruitment 2020-21 की चयन प्रक्रिया उम्‍मीदवारों से प्राप्‍त आवेदन के आधार पर प्रारंभ होगी।
  • उम्‍मीदवारों से प्राप्‍त आवेदन के आधार पर यदि किसी अभ्‍यर्थी को CGMFPFED Aptitude Test 2020 के लिए बुलाया जाता है तो इसका अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि उसका चयन CGMFPFED Job 2020 के लिए हो गया है।
  • छ.ग. राज्‍य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती (Data Entry Operator Recruitment) को छोड़कर समस्‍त पदों के लिए पहले CGMFPFED Aptitude Test 2020 का आयोजन किया जायेगा।
  • CGMFPFED Recruitment Aptitude Test 2020 पर सफल होने वाले उम्‍मीदवार को ही आगामी चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
  • यदि कोई ऐसा उम्‍मीदवार जो CGMFPFED Recruitment 2020-21 के लिए निर्धारित योग्‍यता नहीं रखता है और CGMFPFED Aptitude Test 2020 में भाग लेता है तो उसकी उम्‍मीदवारी निरस्‍त कर दी जावेगी।
  • CGMFPFED Exam Table एवं परीक्षा केन्‍द्र की जानकारी विभाग के वेबसाइट www.cgmfpfed.org पर अपलोड की जावेगी। अत: समय-समय पर विभागीय वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। इसके अलावा आप CGMFPFED Recruitment Update इस वेबसाइट पर भी निरंतर विजिट करते रहें।
  • CGMFPFED Recruitment Aptitude Test 2020 हेतु परीक्षा प्रवेश पत्र (CGMFPFED Admit Card 2020) विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जावेगी। जहां से आप इसे डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप CGMFPFED Admit Card 2020 इस वेबसाइट के माध्‍यम से भी डाऊनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको एडमिट कॉर्ड डाऊनलोड करने का लिंक मिल जायेगा।

CGMFPFED Exam syllabus 2020 : भर्ती परीक्षा सिलेबस जानकारी

Chhattisgarh State Minor Forest Produce Federation Raipur Recruitment 2020-21 के चयन प्रक्रिया हेतु सभी विभिन्‍न पदों के लिए CGMFPFED Exam syllabus 2020 भी अलग-अलग निर्धारित किये गये हैं। CGMFPFED Exam syllabus 2020 छ.ग. राज्‍य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती परीक्षा सिलेबस की पूरी जानकारी यहाँ देखें।

CGMFPFED Selection Process 2020 : चयन प्रक्रिया के लिए अंकों का विभाजन एवं मेरिट लिस्‍ट

Chhattisgarh State Minor Forest Produce Federation Raipur Recruitment 2020-21के चयन प्रक्रिया में पात्र उम्‍मीदवारों के चयन के लिए CGMFPFED Recruitment 2020-21 के अंतर्गत कॉमन परीक्षा, कौशल परीक्षा, समूह चर्चा एवं साक्षात्‍कार का आयो‍जन किया जायेगा। इस प्रक्रिया के प्रथम चरण के रूप में CGMFPFED Comman Test 2020 किया जायेगा CGMFPFED Selection Process 2020 चयन प्रक्रिया, अंकों का विभाजन एवं मेरिट लिस्‍ट की पूरी जानकारी CGMFPFED Merit List Exam Pattern 2020 पर देखें।

CGMFPFED Recruitment 2020-21 : दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए आवश्‍यक प्रमाण पत्र

CGMFPFED Recruitment 2020-21 अंतर्गत पात्र उम्‍मीदवार के चयन के लिए CGMFPFED Selection Process 2020 & CGMFPFED Recruitment Merit List 2020 के कम्‍बाइंड स्‍कोर में सर्वाधिक अंक पाने वाले वर्गवार अभ्‍यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दसतावेज सत्‍यापन के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरते समय पोर्टल पर प्रस्‍तुत की गयी जानकारी एवं प्रस्‍तुत मूल प्रमाण पत्र में अंकित जानकारी समान होने पर ही आवेदक को नियुक्ति हेतु पात्र माना जायेगा तथा गलत जानकारी प्रस्‍तुत करने या दस्‍तावेज मिलान नहीं होने की स्थिति में उम्‍मीदवार की पात्रता निरस्‍त की जा सकती है।

उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सूची आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं :-

  1. हाईस्‍कूल प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  2. हायर सेकेंण्‍डरी परीक्षा प्रमाण पत्र/अंक सूची की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  3. जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  5. रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  6. जन्‍मतिथि प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  7. क्रिमीलेयर नहीं होने के संबंध में प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  8. यदि भू‍तपूर्व सैनिक हों तो मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति।
  9. दिव्‍यांग अभ्‍यर्थियों के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
  10. फोटो युक्‍त पहचान पत्र (ड्रायविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या कोई भी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र)
  11. अन्‍य आवश्‍यक अभिलेख या दस्‍तावेज की मूल प्रति एवं छायाप्रति।

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म
झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें

इस सरकारी नौकरी के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया एवं CGMFPFED Recruitment Aptitude Test 2020 की जानकारी www.asktoapply.com के पेज CGMFPFED Recruitment 2020-21 में दी गई है। www.asktoapply.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्‍ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए www.asktoapply.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

 

झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें

Frequently Asked Questions…

 

Q1. Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा कितने पदों पर भर्ती अधिसूचना निकाली गयी है?
Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा 38 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है।

 

Q2. Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा किन-किन पदों पर भर्ती की जा रही है?
Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा Computer Operator Executive इत्‍यादि के पदों पर भर्ती की जा रही है।

 

Q3. Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) द्वारा की जा रही भर्ती मे शैक्षणिक योग्‍यता क्‍या निर्धारित की गयी है?
Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED)  के द्वारा की जा रही भर्ती के लिए उम्मीदवारों को स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/ आदि उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

Q4. Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा की जाने वाली भर्ती मे उम्‍मीदवारों का चयन किस प्रकार से होगा?
Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED)  के द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्‍कार / अन्‍य भर्ती प्रक्र‍ियाओं मे प्रदर्शन के आधार पर आवेदकों का चयन किया जायेगा।

 

Q5. Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा की जा रही भर्ती मे नौकरी स्‍थान क्‍या होगा?
Chhattisgarh

 

Q6. Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा की जा रही भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्‍या है?
29 जनवरी 2021

 

Q7. Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा की जा रही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्र‍िया क्‍या है?
Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED)  के द्वारा की जा रही भर्ती मे आवेदकों को Offline आवेदन करना होगा।

 

Q8. Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) की नौकरी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Chhattisgarh State Miner Forest Produce Cooprative Fedration Limited (CGMFPFED) के द्वारा की जाने वाली भर्ती के लिए Chhattisgarh के उम्‍मीवार आवेदन कर सकते हैं।