भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 के तहत मेट्रीक पूर्व, मेट्रीकोत्तर एवं मेरिट सह – साधन आधारित छात्रवृति हेतु अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।जिसके तहत् भारत सरकार द्वारा अधिसूचित 6 अल्पसंख्यक समुदायों जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम एवं ईसाई वर्ग से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किये जाने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट स्कॉलरशिपस डॉट जीओव्ही डॉट इन या मोबाईल एप नेशनल स्कॉलरशिप पर छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र मंगाया गया है। इस दिशा में मेट्रीक पूर्व छात्रवृत्ति हेतु 15 नवम्बर 2021 तथा मेट्रीकोत्तर और मेरिट सह-साधन छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।

आवेदकों को अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग का छात्र – छात्रा होना चाहिए। आवेदक छात्र-छात्रा को देश में सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों अथवा विद्यालयों में अध्ययनरत् होने सहित वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत् प्राप्तांक हासिल करना आवश्यक है। अध्ययन किये जा रहे पाठ्यक्रम की अवधि न्यूनतम एक वर्ष होना चाहिए। उक्त छात्रवृत्ति सम्बन्धी विस्तृत जानकारी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू माईनारिटीअफेयर्स डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है। वहीं किसी भी शंका समाधान के लिए हेल्पलाईन टोलफ्री नम्बर 1800-11-2001 पर अवकाश के दिनों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 9 बजे से साढ़े 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।