Advertisement

महिला सशक्तिकरण केंद्र कोरबा में विभिन्न भर्ती अंतिम तिथि 23-10-2023

DHEW Korba Recruitment 2023 :- महिला सशक्तिकरण केंद्र कोरबा (District Hub for Empowerment of Women Korba) ने Offline माध्यम से DHEW Korba Recruitment 2023 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।

Advertisement

इस Government Job पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो WCD Vacancy हेतु निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को DHEW Korba Staff Recruitment 2023 पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में WCD ने महिला सशक्तिकरण केंद्र कोरबा भर्ती से संबंधित निम्‍नलिखित रिक्तियों हेतु एक Employment News Notification प्रकाशित किया है:-

DHEW Korba Recruitment 2023 Detail

पदनाम :-

  • जिला मिशन समन्वयक
  • जेंडर विशेषज्ञ
  • वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ
  • कार्यालय सहायक
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • पदों के वर्गवार आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें।

कुल पदों की संख्‍या : 08 पद।

DHEW Korba Recruitment 2023 Employment News के तहत शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव और चयन प्रक्रिया जैसे अन्य सभी विवरण Asktoapply.com के इस पोस्‍ट में नीचे दिए गए हैं। Latest Chhattisgarh Jobs के लिए रोजाना Asktoapply.com पर विजिट करें।

Advertisement

अंतिम तिथि और आवेदन कैसे करें:- पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने DHEW Korba Application Form को Online माध्‍यम से विभाग को प्रस्‍तुत कर सकते हैं। विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23-10-2023 निर्धारित है। इस रोजगार समाचार WCD Recruitment 2023 पर आवेदन करने की सटीक विधि जानने के लिए, आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और जांचें।

DHEW Korba Bharti 2023

पात्रता और आयु सीमा:- इस महिला सशक्तिकरण केंद्र कोरबा भर्ती ( Chhattisgarh Government Recruitment ) के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10th/12th/Graduate/Post Graduate/Diploma/MBS/MSW होना चाहिए। District Hub for Empowerment of Women Korba Recruitment के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता, आयु और आयु सीमा में छूट संबंधी सटिक जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करना चाहिए।

District Hub for Empowerment of Women Korba Recruitment 2023

चयन प्रक्रिया और वेतनमान:- इस DHEW Korba Sarkari Bharti 2023 पर सही उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन या साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा और उपरोक्त में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन का चयन DHEW Korba Jobs के लिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को ₹ 11720-31450 का वेतनमान मिलेगा। इसके अतिरिक्‍त शासन द्वारा देय अन्‍य सुविधाओं का लाभ भी उन्‍हें प्राप्‍त होगा। सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देशों का अवलोकन करें। अन्‍य Sarkari Naukri जानकारी प्राप्त करें।

DHEW Korba Bharti 2023 : Steps to fill up Application Form

आवेदन फार्म भरने के चरण:-

Advertisement
  1. सबसे पहले विभाग के वेबसाइट korba.gov.in पर जायें।
  2. मेनु बार में भर्ती या कैरियर विकल्‍प का चयन करें।
  3. महिला सशक्तिकरण केंद्र कोरबा भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  4. सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं पात्रताओं को पूर्ण करने पर निर्देशानुसार आवेदन फार्म में जानकारी भरें।
  5. चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ आदि संलग्‍न  करें।
  6. निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान उचित माध्‍यम से करें।
  7. आवेदन फार्म का निरीक्षण करे एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  8. अंतिम रूप से अवलोकन करने के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग में जमा करें।
  9. भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

DHEW Korba Vacancy 2023 Staff Recruitment

इन रिक्तियों के अधिक विवरण के लिए, हम आपको नीचे दिए गए लिंक से DHEW Korba Staff Recruitment 2023 आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने और उसका निरीक्षण करने की सलाह देते हैं। उसके बाद, यदि आप महिला सशक्तिकरण केंद्र कोरबा भर्ती के सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप WCD Application Form विभाग को जमा कर सकते हैं।

आवेदन शुल्‍क (Application Fee) :-

  • सामान्‍य वर्ग (General) हेतु : ₹ -
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु : ₹ -
  • अजा/अजजा (SC/ST) हेतु : ₹ -

महत्‍वपूर्ण तिथि (Important Dates) :-

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05-10-2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 23-10-2023

सोशल मीडिया (Social Media) :-

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- इस DHEW Korba Staff Recruitment 2023 रोजगार समाचार से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन एवं आवेदन फार्म या अप्‍लाई लिंक की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म

Advertisement

आवश्यक दिशा-निर्देश (Important Instruction) : – सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे। अतः आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन में जानकारियों का अच्छे से मिलान कर लें।

!! Author Biography !!

V. Kumar

Hello friends, Welcome to the Asktoapply.com. I am an Admin & Founder of this website. Through this website, the effort is to ensure that people get information about more employment opportunities. If anyone gets employment related benefits from the employment information published in this website, then our efforts will prove fruitful.