छत्तीसगढ़ जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 8 सितम्बर 2021 को

जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 8 सितम्बर 2021 को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल में 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक कोटक महिन्द्रा इंश्योरेंस के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में एडवाईजर के 10 पदों के लिए साक्षात्कार किया जाएगा।


कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में निजी नियोजक समृद्ध किसान बायो प्लानटेक बिलासपुर, द्वारा ग्रुप लीडर के 04 पद एवं सेल्स आफिसर के 10 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। ग्रुप लीडर हेतु 1-3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। साथ ही फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्ट्रीटयूट दुर्ग के द्वारा फायरमेन के 20 पद, सेक्युरिटी गार्ड के 100 पद एवं ड्राइवर हैवी लाइसेंस के 10 पदों पर भी भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।  जिसके लिए निधारित शैक्षणिक योग्यता फायर सेफ्टी में डिप्लोमा एवं 10वीं पास होनी चाहिए। इच्छुक योग्यताधारी आवेदक समस्त प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते है।


DSDA Kondagaon Recruitment 2021 Chhattisgarh Govt Job Ask to Apply Advertisement District Skill Development Authority Kondagaon Vacancy asktoapply.com. जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव ने Job Fair Placement Camp पदों की भर्ती के लिए Chhattisgarh Employment News जारी किया है। Chhattisgarh State Skill Development Authority Raipur Vacancy  हेतु निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को District Skill Development Authority Kondagaon Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

DSDA Kondagaon Recruitment 2021 : जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव भर्ती

विभाग का नाम :-जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव
भर्ती/परीक्षा नाम :-DSDA Kondagaon Jobs
नौकरी स्थान :-Chhattisgarh
आवेदन मोड :-Placement

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

DSDA Kondagaon Recruitment 2020 : पद डिटेल

// कमांडो सिक्यूरिटी सर्विस //
सिक्यूरिटी सुपरवाइजर – 25 पदसिक्यूरिटी गार्ड (महिला/पुरुष) – 150 पद
टेलर (सिलाई) – 25 पदएक्स सर्विसमेन गार्ड – 50 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 10 पदहाउस कीपिंग स्टाफ – 25 पद
ड्राईवर – 20 पदलिफ्टमेन – 15 पद
// फ्यूज़न माइक्रोफाई नेन्स रायपुर //
रिलेशनशिप ऑफिसर – 10 पदसीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर – 10 पद
// अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड //
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव – 10 पदसिक्यूरिटी सुपरवाइजर – 10 पद 
असिस्टेंट सुपरवाइजर – 10 पदसिक्यूरिटी गार्ड – 150 पद 
एजेंट (महिला/पुरुष) – 10 पदफर्नीचर कारपेंटर – 12 पद 
कारपेंटर हेल्पर – 10 पद
// दंतेश्वरी होंडा कोंडागांव //
सेल्स असिस्टेंट – 03 पदहेड तकनीशियन – 03 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर – 02 पद
// शिवनाथ कृषक महिंद्रा ट्रैक्टर्स कोंडागांव //
सेल्स ऑफिसर – 05 पदमैकेनिक – 02 पद
// प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन सुकमा //
ट्रेनी (ऑटोमोटिव/इलेक्ट्रिकल/हॉस्पिटैलिटी) – 150 पद
// परमेश्वरी मोटर्स कोंडागांव //
डेंटर, पेंटर, एसी मशीन ऑपरेटर, वाशिंग बॉय – 08 पद
// आहूजा पैलेश कोंडागांव //
होटल मैनेजर, हाउस कीपिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, माली – 13 पद
// रालास ऑटोमोबाइल्स //
सेल्समेन, ड्राईवर – 04 पद
// बॉम्बे इंटेलीजेंस सर्विस सिक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड //
सिक्यूरिटी गार्ड – 50 पद
सुपरवाइजर – 10 पद
// मजिसा एग्रो प्रोडकट्स कोंडागांव //
फ्लाईऐश मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, मैनेजर, अकुशल मजदुर – 11 पद
// मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड तमिलनाडु //
अस्सेम्ब्ली आईटीआई स्कोलरशिप कोर्स – 60 पद
कुल पदों की संख्या टोटल 873 पद

वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-5000-13000/-
आयुसीमा :-18 से 25/30/35/40/45/50 वर्ष के बीच
योग्यता :-10वीं/12वीं/स्नातक
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- बारहवीं पास हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

How to apply DSDA Kondagaon Recruitment 2020

District Skill Development Authority Kondagaon Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को DSDA Kondagaon Placement Application Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर DSDA Kondagaon Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज के साथ DSDA Kondagaon Application Form को विभाग को Placement माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :--/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :--/-
एससी/एसटी :--/-

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-23-07-2021
आवेदन अंतिम तिथि :-23-07-2021

जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

पीडीएफ डाऊनलोड हेतु क्लिक करें

आवेदन फार्म हेतु क्लिक करें

झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें

DSDA Kondagaon Recruitment 2020-21 Chhattisgarh Govt Job Ask to Apply Advertisement District Skill Development Authority Kondagaon Vacancy asktoapply.com. जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव ने Counselor पदों की भर्ती के लिए Chhattisgarh Employment News जारी किया है। Chhattisgarh State Skill Development Authority Raipur Vacancy हेतु निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को District Skill Development Authority Kondagaon Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

DSDA Kondagaon Recruitment 2020-21 : जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव भर्ती

विभाग का नाम :-जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव
भर्ती/परीक्षा नाम :-Kondagaon Jobs
नौकरी स्थान :-Chhattisgarh
आवेदन मोड :-Offline

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

DSDA Kondagaon Recruitment 2020 : पद डिटेल

काउंसलर
कुल पदों की संख्या टोटल 01 पद

वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-750 रुपए प्रति काउन्सलिंग/-
आयुसीमा :-18 से 62 वर्ष के बीच
योग्यता :-स्नातक/स्नातकोत्तर/MBA
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- बारहवीं पास हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

How to apply DSDA Kondagaon Recruitment 2020

District Skill Development Authority Kondagaon Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को DSDA Kondagaon Offline Application Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर DSDA Kondagaon Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज के साथ DSDA Kondagaon Application Form को विभाग को Offline माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :--/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :--/-
एससी/एसटी :--/-

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-08-02-2021
आवेदन अंतिम तिथि :-08-02-2021

जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोंडागांव भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

पीडीएफ डाऊनलोड हेतु क्लिक करें

आवेदन फार्म हेतु क्लिक करें

झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें