GGU VET 2020-21 : आवेदन फार्म, पाठ्यक्रम, महत्‍वपूर्ण तिथियां, पात्रता, परीक्षा पद्धति जानकारी हिन्‍दी में

GGU VET 2020-21 : छत्‍तीसगढ़ स्थित गुरूघासीदास विश्‍वविद्यालय बिलासपुर के द्वारा सत्र 2020-21 में संचालित विभिन्‍न स्‍नातक स्‍तरीय एवं स्‍नातकोत्‍तर पाठ्यक्रम (Under Graduate & Post Graduate Course) में प्रवेश लेने हेतु GGU VET 2020-21 Admission Notice जारी किया है। “गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Entrance Test)” में सम्मिलित होने के लिए छत्‍तीसगढ़ के स्‍थानीय/जिले के छात्र/छात्राओं/देश-विदेश के छात्र/छात्राओं से GGU VET 2020-21 Online Application Form मंगाया गया है। आवेदन करने के इच्‍छुक छात्र/छात्राएं जो विभिन्‍न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्‍छुक हो, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

GGU VET 2020-21: Application Form, Courses, Dates, Eligibility, Examination in Hindi

About GGU VET 2020-21 : गुरु घासीदास विश्‍वविद्यालय भारत का एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Central Univeristy) है। इसकी स्‍थापना 16 जून 1983 को तत्‍कालीन मध्‍यप्रदेश के बिलासपुर (Old MP Bilaspur District) में हुई थी। मध्‍य प्रदेश के विभाजन के पश्‍चात बिलासपुर छत्तीसगढ़ (Bilaspur Chhattisgarh) में शामिल हो गया। जनवरी 2009 में केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश में केंद्रीय विश्‍वविद्यालय अधिनियम 2009 (Central University Bill 2009) के माध्‍यम से इसे केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिया गया। इसे छत्‍तीसगढ़ का केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय (Central University of Chhattisgarh) भी कहा जाता है। इस विश्‍वविद्यालय (Guru Ghasidas Viswavidyalaya – GGU Bilaspur) में प्रवेश लेने के लिए प्रतिवर्ष हजारों की संख्‍या में देश-विदेश से छात्र/छात्राएं आवेदन करते हैं। जिसे देखते हुए गुरूघासीदास विश्‍वविद्यालय ने “विश्‍वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Vishwavidyalaya Entrance Test)” के माध्‍यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। जिसके कारण प्रतिवर्ष GGU VET परीक्षा का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को स्‍नातक एवं स्‍नातकोत्‍तर स्‍तर के पाठ्यक्रम (Under Graduate & Post Graduate Course) में प्रवेश दिया जा रहा है।

वर्ष 2020-21 में गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (GGU VET 2020-21) के माध्‍यम से आप निम्‍न पाठ्यक्रमों में से किसी भी एक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं :-

GGU VET 2020-21 के माध्‍यम से प्रवेश के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रम

Courses available for admission through GGU VET 2020-21

GGU VET 2020-21 Honours Programmes (गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय स्‍नातक स्‍तरीय पाठ्यक्रम) :- कोई भी ऐसा अभ्‍यर्थी जिसने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड संबधित विषय/क्षेत्र में 12वीं की परीक्षा कम से कम द्वितीय श्रेणी में उत्‍तीर्ण किया हो, वह इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकता है। गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय बिलासपुर में संचालित (GGU Honours Programmes) ऑनर्स कोर्स की सूची आप निम्‍न प्रारूप में देख सकते हैं।

GGU VET 2020-21 Honours Programmes

  • B.Com (Honours),
  • BSW,
  • BA (Honours) – Anthropology, English, Hindi, Journalism & Mass Communication, Economics, History, Political Science,
  • B. Sc. (Honours) – Anthropology, Biotechnology, Botany, Forensic Science, Chemistry, Computer Science, Zoology, Mathematics, Physics, Electronics, Rural Technology.

 

GGU VET 2020-21 : 5 years Integrated BA-LLB, B.Com-LLB (एकीकृत पंचर्षीय स्‍नातक पाठ्यक्रम) :- कोई भी ऐसा अभ्‍यर्थी जिसने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण किया हो, वे इस एकीकृत पंचर्षीय पाठ्यक्रम स्‍नातक स्‍तरीय में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकता है। गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय बिलासपुर में संचालित (5 years Integrated BA – LLB, B. Com-LLB) एकीकृत पंचर्षीय पाठ्यक्रम स्‍नातक स्‍तरीय की सूची आप निम्‍न प्रारूप में देख सकते हैं।

GGU VET 2020-21 : 5 years Integrated BA-LLB, B.Com-LLB

  • B.Pharm,
  • B.Sc. in Forestry,
  • Bachelor of Education (B.Ed.),
  • B.Ed. Special Education (Learning disability),
  • B.Ed. Special Education (Hearing Impaired),
  • Bachelor of Physical Education (B.P.Ed.),
  • Bachelor of Library & Information Science (B. Lib. & I. Sc.)

 

GGU VET 2020-21 Postgraduate Programme (स्‍नातकोत्‍तर स्‍तरीय पाठ्यक्रम) :- कोई भी ऐसा अभ्‍यर्थी जिसने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्‍नातक स्‍तर (Graduation) की परीक्षा उत्‍तीर्ण किया हो, वे इस GGU VET 2020-21 Postgraduate Programme में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकता है। गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय बिलासपुर में संचालित Postgraduate Programme (स्‍नातकोत्‍तर स्‍तरीय पाठ्यक्रम) की सूची आप निम्‍न प्रारूप में देख सकते हैं।

GGU VET 2020-21 Postgraduate Programme

  • M.Sc. – Botany, Chemistry, Bio-technology, Forensic Science, Computer Science, Rural Technology, Forestry, Physics, Electronics, Mathematics, Zoology.
  • M.A. – Economics, Political Science, Hindi, English, History, Journalism & Mass Communication.
  • Master of Education (M.Ed.),
  • Master of Physical Education (M.P.Ed.),
  • Master of Social Work (MSW),
  • Master of Computer Applications (M.C.A.),
  • M.A./M.Sc. in Anthropology,
  • Lib. & Inf. Sc.,
  • M. Com.

 

GGU VET 2020-21 Diploma Programme (डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम) :- कोई भी ऐसा अभ्‍यर्थी जिसने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं/स्‍नातक स्‍तर (Graduation) की परीक्षा उत्‍तीर्ण किया हो, वे इस GGU VET 2020-21 Diploma Programme में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकता है। गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय बिलासपुर में संचालित Diploma Programme (डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम) की सूची आप निम्‍न प्रारूप में देख सकते हैं।

GGU VET 2020-21 Diploma Programme

  • Diploma in Pharmacy,
  • PG Diploma in Computational Linguistics,
  • Certificate Course in Computational Linguistics

 

आवेदन/परीक्षा शुल्‍क :- GGU VET 2020-21 Notification के अंतर्गत प्रकाशित Vishwavidyalaya Entrance Test 2020-21 पर उम्‍मीदवार को निम्‍नानुसार आवेदन/परीक्षा शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

GGU VET 2020-21 Application Fee

सामान्‍य वर्ग :-500/- रूपये + Bank Charges
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-500/- रूपये + Bank Charges
अजा/अजजा/दिव्यांग वर्ग :-250/- रूपये + Bank Charges

 

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम :- Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Entrance Test 2020-21 हेतु उम्‍मीदवार को निम्‍न महत्‍वपूर्ण तिथियों एवं कार्यक्रम विवरण की जानकारी रखनी चाहिए, जिससे कि उनका GGU VET 2020-21 Application Form समय सीमा में भरा जा सके और विभाग द्वारा स्‍वीकार किये जा सके।

GGU VET 2020-21 Important Dates

विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-04 मई 2020
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि :-30 मई 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि :-परीक्षा तिथि से 10 दिवस पूर्व
परीक्षा तिथि :-विभागीय पोर्टल पर जानकारी अपलोड होगी।
रिजल्ट जारी होने की तिथि (सभी कोर्स) :-जल्द अपडेट की जाएगी।
काउन्सलिंग तिथि (सभी कोर्स) :-जल्द अपडेट की जाएगी।
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि :-जल्द अपडेट की जाएगी।

 

GGU VET 2020-21 परीक्षा केंद्र :- GGU VET 2020-21 Online Application Form भरते समय आपको निम्न परीक्षा केन्द्रों में से किसी एक का चयन करना होगा। चुने गए परीक्षा केंद्र में ही आपको परीक्षा देनी होगी।

  • Bilaspur (CG)
  • Raipur (CG)
  • Jagdalpur (CG)
  • Ambikapur (CG)
  • Korba (CG),
  • Janjgir/Champa (CG),
  • Raigarh (CG),
  • Rajnandgaon (CG),
  • Patna (Bihar),
  • Ranchi (JH),
  • Vishakhapatnam(AP)
  • Prayagraj (Allahabad) (UP)
  • Bhubaneshwar (Odissa),
  • Kolkata (WB),
  • Gondia (MH),
  • Jabalpur (MP),

 

GGU VET 2020-21 आवेदन प्रक्रिया :- Guru Ghasidas University Admission Notice पर केवल Online आवेदन किया जा सकता है। GGU VET 2020-21 पर ऑनलाईन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को विभागीय वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा एवं GGU VET 2020-21 Online Application Form में चाही गयी समस्‍त जानकारी भरकर वांछित दस्‍तावेज अपलोड करने होंगे। तत्‍पश्‍चात पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा। इसके बाद आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्‍य की प्रतिक्रिया के लिए सुरक्षित रखनी होगी। आप निम्न प्रक्रिया के द्वारा Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Entrance Test 2020-21 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

GGU VET 2020-21 Application Form Detail

  1. यूनिवर्सिटी की वेब साइट www.ggu.ac.in या www.ggv.ac.in/spa पर जाएं।
  2. VET प्रवेश 2020-21लिंक पर चयन करें ।
  3. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नए पंजीकरण फॉर्म लिंक (New Registration Form Link) का चयन करें।
  4. इस पेज पर आवश्यक जानकारी भरकर ऑनलाइन फॉर्म के लिए अपना उपयोगकर्ता खाता (User ID) बनाएं और इसे सबीमिट करें। (कृपया पंजीकरण पृष्ठ पर सक्रिय मोबाइल नंबर दर्ज करें और इसे सावधानीपूर्वक जांचें क्योंकि आपका मोबाइल नंबर संचार के लिए उपयोग किया जाएगा)।
  5. आपकी उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड (जन्म तिथि) आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी और उसी को आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। कृपया अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड नोट करें।
  6. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करने से पहले निम्नलिखित जानकारी के साथ तैयार रहें।
    • 50 केबी से नीचे के आकार के साथ .JPG प्रारूप (चौड़ाई 3.5 सेमी, ऊंचाई 4.5 सेमी) में स्कैन की गई तस्वीर।
    • 20 केबी से नीचे के आकार के साथ .JPG प्रारूप (चौड़ाई 3.5 सेमी, ऊंचाई 1.5 सेमी) में हस्ताक्षर किए गए।
  7. सभी आवश्यक व्यक्तिगत / शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें और अगला बटन (Next) पर क्लिक करें।
  8. कृपया परीक्षा केंद्र के पाठ्यक्रम और नाम का चयन सावधानी से करें क्योंकि विश्वविद्यालय आवेदक को परीक्षा के समय पाठ्यक्रम / केंद्र को बदलने की अनुमति नहीं देगा।
  9. भुगतान / अंतिम सबमिशन के लिए क्लिक करने से पहले कृपया अपने आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन देखें और अपने आप को आश्वस्त करें कि आपके द्वारा चुनी गई सभी जानकारी और पाठ्यक्रम को आपकी पसंद के अनुसार सही ढंग से चुना गया है।
  10. ऑनलाइन भुगतान के लिए जाएं।
  11. यदि आप असफल हो जाते हैं और आपके खाते से राशि काट ली जाती है और स्थिति को असफल के रूप में दिखाया जाता है, तो कृपया अपने आवेदन पत्र की प्राप्ति / प्रिंट आउट के लिए 24 घंटे तक प्रतीक्षा करें। अगर 24 घंटे के बाद भी स्थिति समान है तो 07752-260342 ईमेल- [email protected] पर संपर्क करें जिसमें यूजर आईडी और जन्मतिथि का उल्लेख है।
  12. विश्वविद्यालय को एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस या समायोजित नहीं किया जाएगा। इसलिए कृपया सभी विवरणों की जांच करें, आवेदन भरने और भुगतान करने से पहले सभी प्रासंगिक दस्तावेजों और जानकारी को पढ़ें।
  13. अगले चरण में, अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए रखें। आपके आवेदन पत्र का प्रिंट आउट सफल जमा करने की रसीद होगी।
  14. आप 15 जून 2020 के बाद ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण  लिंक :- GGU VET 2020-21 से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिये गये लिंक के माध्‍यम से डाऊनलोड कर सकते हैं :-

GGU VET 2020-21 Important Link

विभागीय प्रवेश सूचना पीडीऍफ़ऑनलाइन आवेदन फार्म निर्देश
प्रवेश प्रक्रिया निर्देशपाठ्यक्रम सूची
फीस डिटेलसेमेस्टर अनुसार फीस डिटेल
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक