50 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यार्थी कल 09 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक करा सकते है पंजीयन

छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नालॉटी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन रायपुर द्वारा तीन वर्षीय बीएससी हॉस्पिटल एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स एवं 18-18 माह के डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा एन हॉउस कीपिंग ऑपरेशन पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। 50 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यार्थी 09 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तीन वर्षीय बीएससी हॉस्पिटल एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स एवं 18-18 माह के डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा एन हॉउस कीपिंग ऑपरेशन पाठ्यक्रम हेतु 04-04 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 50 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण जिले के इच्छुक अभ्यार्थी मूल दस्तावेज अर्थात् कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंक सूची, आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर कल 09 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में अपना पंजीयन करा सकते है। निर्धारित समय उपरांत पंजीयन पर विचार नहीं किया जाएगा। पाठ्यक्रम हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू 09 सितम्बर को ही दोपहर 02 बजे से किया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन 12वीं के प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा।  चयनित छात्रों के शैक्षणिक शुल्क एवं छात्रावास शुल्क का वहन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।