डॉ. संजय गुहे, जिला षिक्षा अधिकारी सरगुजा ने सभी उपस्थित षिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी षिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी उपस्थित स्वयंसेवी षिक्षकों को निःस्वार्थ भाव से नियमित साक्षरता कक्षा संचालन करने हेतु कहा। इस अवसर पर समाजसेविका एवं सेवा किटी पार्टी की समन्वयक सुश्री वंदना दत्ता ने भी साक्षरता के स्वयंसेवी षिक्षकों को नियमित साक्षरता कक्षा लेने हेतु प्रेरित किया।

जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीष गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण, रायपुर के द्वारा राज्य व राष्ट्रीय स्तर सेे वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय “डिजीटल लिटरेषी फॉर यूथ एण्ड एडल्ट” रखा गया था। वेबीनार को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेष बघेल एवं स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि आज का दिन अक्षरों की अलख जगाने, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है। अक्षर ज्ञान के प्रकाष से अपने और समाज के जीवन में चेतना, सुख और समृद्धि की रोषनी फैलाने का दिन है। मुख्यमंत्री ने आव्हा्न किया है कि प्रदेष को शत् प्रतिषत साक्षर बनाने के लिए हम सब अपना योगदान देने का संकल्प लें। श्री एम. सिद्धिकी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर जन षिक्षण संस्थान सरगुजा के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला चिकित्सालय सरगुजा से डॉ. विकास पाण्डेय, अंजुला मिश्रा, संध्या सिंह, अंजय कुजूर, साक्षरता कार्यालय से बीपीओ अषोक कुमार सिंह, अरविन्द गुप्ता, कमलेष वर्मा, डॉ. नीरज वर्मा, राज्य स्त्रोज सदस्य अमितानंद सिंह, अभिलाष खरे, रजनीष मिश्रा, प्रीति तिवारी, इंदू, महिमा तिर्की, जन षिक्षण संस्थान सरगुजा से रमेष कुमार, विवेक कुमार सिंह, अंजुमाला तिर्की, स्नेहलता ठाकुर एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।