मुंगेली  : महिलाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन 22 सितम्बर को

संकल्प परियोजना, भारत सरकार के निर्देशानुसार केवल महिलाओं के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 22 सितंबर 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर में किया जा रहा है। इसके माध्यम से महिलाओं के लिए विभिन्न पद जैसे सेल्सगर्ल, टेलीकॉलर, मार्केटिंग, अकाउंटेंट, रिशेप्सनिष्ट, काउंटर सेल्स, एचआर, कैनोपी, काउंसलर, हाउसकीपिंग, फार्मेसीस्ट, कूक, ऑफिस असिस्टेंट, बीडीई, पीएचपी डेवलेपर इत्यादि लगभग 270 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। 

इस पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12 वी, स्नातक, स्नातक़़़टैली, एमबीए, स्नातक़़अंग्रेजी, अंग्रेजी स्पिकिंग, फार्मेसी, कम्प्यूटर संबंधी जानकारी एवं सी प्रोग्रामिंग़जावा आदि निर्धारित की गई है। वेतन न्यूनतम 6000 और अधिकतम 25000 होगी। इच्छुक महिला आवेदक जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखती है वे समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स के साथ निर्धारित, तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री के.डी कैडिया के मोबाईल नंबर 9425517119 से संपर्क किया जा सकता है।