सेना में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए राह खुली- एनडीए की निःशुल्क कक्षाएं आरंभ

Make a career in the army Join NDA’s free classes : जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा एनडीए की निःशुल्क कक्षाएं आरंभ कर दी गई है। निःशुल्क कक्षा में 25 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इसकी कोचिंग सेक्टर 6 में दी जा रही है। हर दिन 3 घंटे कक्षाएं चलाई जा रही हैं। डीईओ श्री बघेल ने बताया कि कोर्स का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि परीक्षा को देखते हुए पूरा सिलेबस कराया जा सके। साथ ही परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण चैप्टर्स को हाईलाइट करते हुए भी तैयारी कराई जा रही है। अपर कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्ना ने भी इन कक्षाओं का निरीक्षण किया।

Make a career in the army Join NDA’s free classes

एनडीए की तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि अपने जिले में एनडीए की तैयारी प्रारंभ होने की सूचना मिली तो उन्हें काफी खुशी हुई क्योंकि बचपन से ही फौज में जाने की इच्छा थी। एनडीए की कोचिंग यहां आरंभ होने से साथ ही इसके लिए तैयारी का बेहतर माहौल भी तैयार होगा जिससे पढ़ाई का जज्बा और बेहतर तरीके से कायम हो सकेगा।

अपर कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन छात्रों को एनडीए को भारतीय सेना में जाना है उनके लिए करियर में सबसे आगे जाने का अवसर एनडीए की परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होता है। एनडीए की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करके आप भारतीय सेना के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदों तक पहुंच सकते हैं। देश सेवा का इससे बेहतर अवसर और नहीं मिल सकता। आप सभी मन लगाकर तैयारी कीजिए। डीईओ श्री बघेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें। किसी भी तरह से दिक्कत होने पर हमेशा आपके सहयोग के लिए खड़ा रहेगा।

Make a career in the army Join NDA’s free classes

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के में अधिकारी पद पर जाने के लिए दो तरह की परीक्षाएं होती हैं पहली परीक्षा जो स्कूल के पश्चात होती है जिसमें एनडीए के माध्यम से भारतीय सेना में हिस्सा लिया जा सकता है और दूसरी सीडीएस परीक्षा होती है जो स्नातक उपरांत दी जा सकती है।