MPPEB PAT Entrance Exam 2020 : प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, अंतिम तिथि 29 जून 2020

MPPEB PAT Entrance Exam 2020 – मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल (Madhya Pradesh Vyapam-MPPEB) द्वारा राज्‍य में संचालित विभिन्‍न शासकीय एवं निजी कृषि आधारित पाठ्यक्रम (Agriculture) संस्‍थानों में प्रवेश हेतु प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (Pre Agriculture Test) परीक्षा आयोजित करने हेतु अधिसूचना जारी किया गया है। इसके लिए Madhya Pradesh के निवासियों/भारतीय नागरिकों से अंतिम तिथि 29 जून 2020 तक Online आवेदन मंगाया गया है। “MPPEB PAT Entrance Exam 2020” पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार अंतिम तारीख या उससे पहले तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। “MPPEB PAT Entrance Exam 2020” की विस्‍तृत जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

Detail for MPPEB PAT Entrance Exam 2020 : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल भर्ती

परीक्षा बोर्ड का नाम :-मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल
प्रवेश परीक्षा के नाम :-प्री एग्रीकल्चर टेस्ट
रिक्‍त सीटों की संख्‍या :-विभिन्न सीट
परीक्षा स्‍थान :-Madhya Pradesh

शैक्षणिक योग्‍यता – “MPPEB PAT Entrance Exam 2020” पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए। Madhya Pradesh Vyapam Entrance Test हेतु शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाऊनलोड कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया – Madhya Pradesh Vyapam PAT Entrance Exam 2020 पर आवेदन करने के लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर समस्‍त जानकारी भरनी होगी एवं आवश्‍यक होने पर शुल्‍क का भुगतान करना होगा। तत्‍पश्‍चात ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्‍क भुगतान रसीद प्रिंटआउट कर भविष्‍य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रखना होगा। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल भर्ती आवेदन प्रक्रिया विवरण की सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

आवेदन शुल्क – इस MPPEB PAT Entrance Exam 2019-2020 पर उम्मीदवारों को निम्नलिखित के अनुसार उपलब्ध साधनों के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा:

  • सामान्‍य वर्ग (General Category) – रूपये 500/ –
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Category-OBC) – रूपये 250 / –
  • अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग (SC / ST / PwD) – रूपये 250 / –

How to Fill up MPPEB PAT Entrance Exam Application Form 2020

ऑनलाईन आवेदन कैसे भरें – Madhya Pradesh Vyapam PAT Entrance Exam 2020 के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु आप निम्‍न प्रक्रिया का अनुसरण करें –

  • सबसे पहले आप विभाग के वेबसाइट पर https://peb.mponline.gov.in पर जायें।
  • मेनू बार पर Exam का चयन करें।
  • “MPPEB PAT Entrance Exam 2020” का विज्ञापन यहां ढूंढें और डाउनलोड कर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • यदि आप पात्र हैं, तो Apply Now बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य जानकारी भरें।
  • उसके बाद, आवश्यक दस्तावेजों की सभी आवश्यक प्रतियां अपलोड करें।
  • अब भरे हुए आवेदन पत्र की समीक्षा करें और अंतिम तिथि या उससे पहले तक जमा करें।
  • यदि आवेदन के साथ शुल्क निर्धारित किया गया है, तो आवेदन या परीक्षा शुल्क का भुगतान विज्ञापन में दिखाए गए निर्देशों के अनुसार चालान / पोस्टल ऑर्डर / ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • इसके बाद, भावी प्रतिक्रिया के लिए “MPPEB PAT Entrance Exam Application Form 2020” की प्रति अपने पास रखें।

Important Dates for MPPEB PAT Entrance Exam 2020

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-15 जून 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-29 जून 2020
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि :-परीक्षा तिथि के 10 दिवस पूर्व
चयन परीक्षा आयोजित करने की तिथि :-08 एवं 09 अगस्त 2020

चयन प्रक्रिया – MPPEB PAT Entrance Exam 2020 पर विभाग द्वारा पात्र अभ्‍यर्थियों को चयन के लिए लिखित परीक्षा/मेरिट सूची/दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/ साक्षात्‍कार/समूह चर्चा (जो भी लागू हो) के लिए बुलाया जाएगा एवं उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जा सकेगा।

विभागीय विज्ञापन डाऊनलोड करें – MPPEB PAT Entrance Exam 2020 आधिकारिक अधिसूचना नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें –

विभागीय विज्ञापनऑनलाईन आवेदन