मुंगेली 21 सितम्बर 2021कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में कृषि उपज मंडी परिसर पड़ाव चौक स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 24 सितम्बर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आयोजित प्लेसमेंट केम्प के माध्यम से लगभग दो सौ बिजनेश डेवलपमेंट आफिसर के पदों पर भर्ती की जायेगी। यह भर्ती निजी बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शाखाओं के लिए होगी। इसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रींग में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक आवेदकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस एवं दो पहिया वाहन है उसे प्राथमिकता दी जायेगी।

भर्ती के पश्चात एक माह का आनलाईन प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत राज्य के ब्लाक एवं जिला स्तर पर पदस्थ की जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों को न्युन्तम 15 हजार रूपये मासिक वेतन दी जायेगी। इच्छुक योग्यता धारक आवेदक समस्त शैक्षिणक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लायसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ केम्प में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री के.डी.केडिया के मोबाईल नम्बर 94255 17119 से संपर्क किया जा सकता है।