PSSOU B.Ed. D.El.Ed. 2020-21 आवेदन पत्र, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड और अन्य विवरणों की जांच करें पूरी जानकारी यहाँ देखे

PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Application Form 2020-21 : पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय बिलासपुर (Pt. Sunder Lal Sharma Open University Bilaspur) ने सत्र 2020-21 में द्विवर्षीय बीएड एवं डीएलएड कार्यक्रम में प्रवेश हेतु PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Entrance Test 2020-21 जारी किया है। इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए भारतीय नागरिकों से PSSOU के द्वारा ऑनलाईन माध्‍यम से PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Application Form 2020-21 मंगाया गया है। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं वे अंतिम तिथि तक विभाग को PSSOU Online Form प्रस्‍तुत कर सकते हैं। पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय बिलासपुर आवेदन फार्म के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं। PSSOU Recruitment 2020 की जानकारी यहां देखें।

PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Application Form 2020-21 पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय आवेदन फार्म

विभाग का नाम :-पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.)
एग्‍जामिनेशन बोर्ड :-PSSOU Bilaspur Chhattisgarh
एंट्रेंस एग्‍जाम का नाम :-PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Entrance Exam 2020-21
पाठ्यक्रम का नाम अवधि :-बीएड एवं डीएलएड
पाठ्यक्रम की अवधि :-द्विवर्षीय

PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Application Form 2020-21 सीट डिटेल

बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम :-कुल 500 सीट
डीएलएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम :-कुल 2400 सीट
सीट आरक्षण :-नियमानुसार

PSSOU Online Form Eligibility Critaria : योग्‍यता एवं पात्रता विवरण

बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम :- पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय बिलासपुर द्वारा आयोजित प्री-बीएड परीक्षा 2020 (PSSOU Pre B.Ed. Entrance Test 2020) में सम्मिलित होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था /बोर्ड से स्नातक परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था में 2 वर्ष का अध्यापन अनुभव होना चाहिए।

डीएलएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम :- Pt. Sunder Lal Sharma Open University Bilaspur द्वारा आयोजित किये जाने प्री-डीएलएड परीक्षा 2020 (PSSOU Pre D.El.Ed. Entrance Test 2020) में सम्मिलित होने के लिए किसी मान्यिता प्राप्त  संस्था/बोर्ड से 12वीं परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था में 2 वर्ष का अध्यापन अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा :- इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने एवं आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Application Form 2020-21 : asktoapply.com Pt. Sunder Lal Sharma Open University Bilaspur Entrance Test 2020-21 Online Form

How to Apply PSSOU Online Form : आवेदन कैसे करें जानकारी हिन्‍दी में

पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय बिलासपुर PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Application Form 2020-21 पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को PSSOU Online Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। इसके बाद PSSOU Online Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज, फोटो तथा हस्‍ताक्षर अपलोड करने कर PSSOU Application Form को सुरक्षित रखना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्‍क :- इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा :-

बीएड पाठ्यक्रम :-550/- रूपये
डीएड पाठ्यक्रम :-550: रूपये
विलंब शुल्‍क :-200/- रूपये

कार्यक्रम (पाठ्यक्रम) शुल्‍क :- पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय बिलासपुर द्वारा PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Entrance Test 2020-21 में सफल उम्‍मीदवारों को मेरिट लिस्‍ट के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा और चयनित उम्‍मीदवारों को निम्‍नानुसार कार्यक्रम शुल्‍क/पाठ्यक्रम शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

बीएड पाठ्यक्रम :-
  • प्रथम वर्ष – 27500/- रूपये
  • द्वितीय वर्ष – 27500/- रूपये
डीएड पाठ्यक्रम :-
  • प्रथम वर्ष – 10000/- रूपये
  • द्वितीय वर्ष – 10000/- रूपये

परीक्षा केन्‍द्र (Exam Center) :- पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Entrance Test 2020-21 हेतु परीक्षा केन्‍द्रों की सूची आप नीचे देख सकते हैं :-

PSSOU Exam Center 2020-21

  • क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र बिलासपुर – बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, कवर्धा, मुंगेली
  • क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र अम्बिकापुर – जशपुर, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, सूरजपुर
  • क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र रायपुर – रायपुर, महासमुंद, दुर्ग-भिलाई, धमतरी, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद
  • क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र जगदलपुर – जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-

ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :-20 अप्रैल 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-31 मई 2020
विलंब शुल्‍क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि :-15 जून 2020
प्रवेश पत्र डाऊनलोड होने की तिथि :-20 जून से प्रारंभ
प्रवेश परीक्षा तिथि :-05 जुलाई 2020 (संभावित)
मॉडल उत्‍तर जारी होने की तिथि :-06 जुलाई 2020 (संभावित)
दावा आपत्ति की अंतिम तिथि :-11 जुलाई 2020 (संभावित)
परीक्षा परिणाम तिथि :-15 जुलाई 2020 (संभावित)

चयन प्रक्रिया :- PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Entrance Test 2020-21 के सफल उम्‍मीदवारों का चयन निम्‍नानुसार प्रक्रिया के माध्‍यम से किया जायेगा :-

  • पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय बिलासपुर द्वारा शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी, और उक्त सूची के अनुसार विभाग द्वारा दस्तावेज परीक्षण पश्चात्/ऑनलाईन काउंसलिंग के पश्‍चात विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
  • उपरोक्त पदों पर प्रावीण्य सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी एवं निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने वाले उम्मीदवारों के स्थान पर प्रतिक्षा सूची के अनुसार उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जावेगा।

* भर्ती परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया संबंधी और अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय बिलासपुर के बीएड/डीएलड कार्यक्रम अध्‍ययन केन्‍द्रों की सूची

बी.एड./डीएलएड पाठ्यक्रम का संचालन विश्‍वविद्यालय द्वारा घोषित बी.एड. कार्यक्रम अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से होगा। इस हेतु चयनित छात्र काउसिंलिंग आवेदन में अपनी सुविधानुसार अध्ययन केन्द्र चुनेंगे। काऊंसिलिंग के दौरान प्रदत्त बी.एड./डीएलएड अध्ययन केन्द्र ही अंतिम होगा। यद्यपि विश्‍वविद्याल को यह अधिकार होगा कि छात्र संख्या नियंत्रित करने हेतु अध्ययन केन्द्र में परिवर्तन कर सके। दिये गये निम्न अध्ययन केन्द्रों की संख्या में अपनी सुविधा व समयानुसार परिवर्तन के लिए विश्‍वविद्याल स्वत्रंत होगा –

पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के बीएड पाठ्यक्रम हेतु अध्‍ययन केन्‍द्रों की सूची

अध्‍ययन केन्‍द्र की सूचीअध्‍ययन केन्‍द्र का कोड
विश्‍वविद्यालय मुख्‍यालय बिलासपुर01
पंडित हरिशंकर शिक्षा महाविद्यालय सलखों, नैला-जांजगीर02
आदर्श महाविद्यालय, भांठागांव रोड, दंतरेंगा, रायपुर03
महात्‍मा गांधी शिक्षा महाविद्यालय रायपुर04
मनसा शिक्षा महाविद्यालय कोहका भिलाई, दुर्ग05
रायल शिक्षा महाविद्यालय लालबाग राजनांदगांव06
सरस्‍वती शिक्षा महाविद्यालय अंबिकापुर, सरगुजा07
श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय जगदलपुर, बस्‍तर08
डीपी विप्र शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर09

पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के डीएलएड पाठ्यक्रम हेतु अध्‍ययन केन्‍द्रों की सूची

अध्‍ययन केन्‍द्र की सूचीअध्‍ययन केन्‍द्र का कोड
विश्‍वविद्यालय मुख्यालय. बिलासपुर01
शा. बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर02
डी.पी.विप्र शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर03
पं. मदन मोहन मालवीय शिक्षा महाविद्यालय, लावर, दर्रीद्याट बिलासपुर04
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पेण्ड्रा05
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कोरबा06
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जांजगीर07
पं. हरिशंकर शिक्षा महाविद्यालय नैला जांजगीर08
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कवर्धा09
जे.व्ही.जी कालेज रायगढ़10
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर11
विकास शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर12
महात्मा गांधी शिक्षा महाविघालय, रायपुर13
मनसा शिक्षा महाविद्यालय, भिलाई14
श्री शंकराचार्य शिक्षा महाविद्यालय जुनवानी भिलाई15
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगरी16
रॉयल कालेज, राजनांदगांव17
शा. बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान डोंगरगांव18
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैरागढ़19
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर20
संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर21
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अम्बिकापुर22
होलीक्रास बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान, पत्थलगांव23
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बैकुण्ठपुर24
श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय, जगदलपुर25
समाधान शिक्षा महाविद्यालय बेमतरा26

महत्‍वपूर्ण लिंक :- पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्‍त विश्‍वविद्यालय द्वारा जारी PSSOU B.Ed. D.El.Ed. Application Form 2020-21 ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिये गये लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

PSSOU Important Links

विभागीय विज्ञापनऑनलाईन आवेदन
Latest Examएग्‍जाम पैटर्न
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें