राज कॉमिक्‍स : इतिहास, प्रमुख पात्र, सीरिज, राजा पाकेट बुक्‍स (हिंदी में जानकारी)

Raj Comics : History, Major Character, Comic Series, Raja Packet Books – दोस्‍तों हम सबने कभी ना कभी कॉमिक्‍स (Comics) तो पढ़ी ही है। सन् 1990 का दशक भी क्‍या दौर था जब मनोरंजन के साधन सीमित हुआ करते थे और कॉमिक्‍स, चुटकुले, कहानियां आदि पुस्‍तकों के माध्‍यम से हम अपना मनोरंजन करते थे या फिर कबड्डी, खोखो, नदी-पहाड़, क्रिकेट, गेंद, सत्तुल आदि खेलों को खेला करते थे। ये सभी आज के जमाने में बहुत कम देखने को मिलता है। उस समय के सबसे प्रमुख कामिक्सों में राज कॉमिक्स (Raj Comics), तुलसी कॉमिक्स (Tulsi Comics), मनोज कॉमिक्स (Manoj Comics), डायमंड कॉमिक्स (Diamond Comics), आदि हुआ करते थे। आईये जानते हैं राज कॉमिक्स के बारे में :-

Raj Comics : History, Major Character, Comic Series, Raja Packet Books

राज कॉमिक्स के बारे में (About Raj Comics) : 

Raj Comics Indian Super Hero Book

राज कॉमिक्स एक भारतीय कॉमिक बुक लाइन है जिसे राजा पॉकेट बुक्स (Raja Packet Books) के एक प्रभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसे फैन्स द्वारा “द होम ऑफ इंडियन सुपरहीरो कॉमिक्स” (The Home Of Indian Superhero Comics) प्रेस भी कहा जाता है, राज कॉमिक्स (Raj Comics) के सबसे प्रसिद्ध पात्रों में नागराज (Nagraj), सुपर कमांडो ध्रुव (Super Commando Dhruva), डोगा (Doga), परमाणु (Parmanu), शक्ति (Shakti), भेडिया (Bheriya), भोकाल (Bhokal), एंथनी (Anthony), फाइटर टोड्स (Fighter Todes), बांकेलाल (Bankelal), योद्धा (Yoddha) और सुपर इंडियन (Super Indian) शामिल हैं।

इतिहास (History of Raj Comics):

वर्ष 1986 में राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) द्वारा एक कॉमिक्स कंपनी शुरू की गई थी। उन्होंने इसका नाम राज कॉमिक्स रखा। उनके बेटे संजय गुप्ता (Sanjay Gupta), मनीष गुप्ता (Manish Gupta) और मनोज गुप्ता (Manoj Gupta) राज कॉमिक्स के अगले गुरु बन गए। राज कामिक्‍स कंपनी मुख्य रूप से सुपरहीरो-केंद्रित कॉमिक (Super Hero Comics) पुस्तकों पर ध्यान केंद्रित करती है। उनके अधिकांश आउटपुट हिंदी भाषा में हैं, लेकिन कुछ शीर्षक और ‘विशेष संस्करणों’ (Special Edition) का अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।

आगे पढ़े…