राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत खरीफ फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्व में कृषकों के पंजीयन की निर्धारित तिथि 30 सितम्बर थी जिसे संशोधित कर छ.ग. कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 31 अक्टूबर 2021 कर दिया गया है। उप संचलक कृषि महादेव मानकर ने बताया कि पंजीयन की तिथि बढ़ाने से कृषकों तथा रकबे के पंजीयन में वृद्वि हुई है।

योजनान्तर्गत आज 22 सितम्बर तक इस वर्ष धान के साथ कोदो, कुटकी, गन्ना, मक्का तथा दलहन एवं तिलहन लगाने वाले 13346 कृषकों तथा 9862.71 हे. रकबे का पंजीयन किया जा चुका है तथा खरीफ वर्ष 2020 में जिस रकबें में किसान द्वारा धान की खेती एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया गया था, उनके द्वारा धान के बदले सुगंधित धान, फोर्टिफाइड धान दलहन, तिलहन, उद्यानिकी फसल लेने वाले 435 कृषकों तथा 254.47 हे. रकबे का पंजीयन किया जा चुका है।