RGSM Recruitment 2021 | राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में 6575 पदों की भर्ती की फर्जी विज्ञापन से सावधान

RGSM Recruitment 2021 : राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन मध्‍य प्रदेश/छत्‍तीसगढ़ में 6575 पदों पर सीधी भर्ती के लिए फर्जी विज्ञापन का बहुत तेजी से प्रचार/प्रसार किया जा रहा है। कार्यालय राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन छत्‍तीसगढ़ (Rashtriya Swasthya Mission Chhattisgarh) द्वारा इस तरह का कोई भी विज्ञापन वर्तमान में जारी नहीं किया गया है। छत्‍तीसगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा इसकी पुष्टि विज्ञप्ति जारी कर की गयी है।

RGSM Recruitment 2021 | राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ भर्ती फर्जी विज्ञापन

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत सरकार द्वारा 1 मई 2013 के बाद से राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (Rashtriya Gramin Swaasthya Mission – RGSM) से परिवर्तित कर राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (National Health Mission – NHM) कर दिया गया है। अत: वर्तमान में राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (Rashtriya Gramin Swaasthya Mission) का कोई अस्तित्‍व नही है।

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन छत्‍तीसगढ़ (Rashtriya Swaasthya Mission Chhattisgarh) ने आम नागरिकों से अपील किया है कि इस तरह के आधारहीन व भ्रामक विज्ञापनों से बचें। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन छत्‍तीसगढ़ में होने वाले सभी भर्ती के लिए विज्ञापन उनके विभागीय वेबसाइट पर जारी किये जाते हैं। अत: इस तरह के भ्रामक जानकारियों के कारण गुमराह होने से बचें।

Rashtriya Gramin Swaasthya Mission – National Health Mission – NHM Recruitment 2021

इसके अलावा छत्‍तीसगढ़ में होने वाली सभी भर्तियों की जानकारी आप AsktoApply.com से भी प्राप्‍त कर सकते हैं। इसलिए फर्जी न्‍यूज से बचें और हमेशा AsktoApply.com पर विजिट करें।

पीडीऍफ़ डाउनलोड करें