इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, बिलासपुर जिले का निवासी हो तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। आय सीमा 3 लाख रूपये से अधिक न हो। जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। पासपोर्ट साईज की दो फोटोग्राफ, वाहन योजना हेतु वैध कमर्शियल ड्राईविंग लायसेंस अनिवार्य है।

इच्छुक आवेदक, आवेदन, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्र. 17, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में निर्धारित आवदेन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर शाम 5 बजे तक है। आवेदन की फोटोकॉपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग आदि स्वीकार नहीं किया जाएगा।