विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेलों से संबंधित 50 महत्‍वपूर्ण खेल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Top 50 Sports General Knowledge Questions Answer 2021 : यदि आप विभिन्‍न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही हैं। क्‍योंकि Top 50 Sports General Knowledge Questions Answer 2020 से संबंधित यह लेख आपकी बहुत मदद कर सकता है। इस Sports Gk Questions लेख में हमने विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेलों से संबंधित अति महत्‍वपूर्ण सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍न और उनके उत्‍तरों को शामिल किया है। आईये जानते हैं इन प्रश्‍नों और उनके उत्‍तरों को :-

Top 50 Important Sport GK Question Answer 2020 Sports General Knowledge Questions Answer

  • एलेन प्रोस्‍ट किस खेल के दिग्‍गज खिलाड़ी रहे हैं – फार्मूला वन
  • इस वर्ष ला लीगा में गोलडन बूट का पुरस्‍कार किस खिलाड़ी ने जीता है – लियोनल मैसी
  • किस पूर्व खिलाड़ी ने हॉल ही में बीसीसीआई में अपने पद से इस्‍तीफा दिया है – सबा करीम
  • किस भारतीय टूर्नामेंट को विश्‍व लीग फोरम में शामिल किया गया है – इंडियन सुपर लीग
  • किस खिलाड़ी को इस वर्ष मोहन बागान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है – अशोक ध्‍यानचंद
  • वर्ष 2019 में सिनसिनाटी मास्‍टर्स टूर्नामेंट में पुरूष वर्ग के विजेता बने थे – डेनिल मेदवेदेव
  • श्रीलंका ने वर्ष 1996 में किस खिलाड़ी की कप्‍तानी में क्रिकेट वर्ल्‍डकप जीता था – अर्जुन रणतुंगा
  • आठ बार के ओलंपिक चैंपियन यूसेन बोल्‍ट किस देश के प्रतिनिधित्‍व करते हैं – जमैका
  • अमेरिका के दिग्‍गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन किस खेल से संबंधित हैं – बॉस्‍केट बॉल
  • हॉकी मैच के दौरान प्रत्‍येक टीम से कितने खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं – 11 खिलाड़ी

Top 50 Sports General Knowledge Questions Answer 2020 विभिन्‍न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित नोट्स एवं पीडीएफ प्राप्‍त करने के लिए प्रतिदिन asktoapply.com पर विजिट करें।

Top 50 Important Sport GK Question Answer 2021 Sports General Knowledge Questions Answer

  • किस यूरोपीय देश में बुल फाइटिंग एक लोकप्रिय खेल है – स्‍पेन
  • बटरफ्लाई स्‍ट्रोक टर्म किस खेल से संबंधित है – तैराकी
  • टी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय मैच में एक गेंदबाज अधिकतम कितने ओव्‍हर गेंदबाजी कर सकता है – चार
  • किस खिलाड़ी ने टेनिस में अमेरिका का प्रतिनिधित्‍व नहीं किया है – रॉड लेवर
  • किस खिलाड़ी ने टेस्‍ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक नहीं बनाए हैं – मैथ्‍यू हेडन
  • पारूपल्‍ली कश्‍यप किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्‍व करते हैं – बैडमिंटन
  • ओलंपिक खेलों में फुटबॉल को किस वर्ष शामिल किया गया – वर्ष 1908 में
  • किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 का फीफा प्‍लेयर ऑफ दि ईयर चुना गया गया था – क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो
  • महिला एक दिवसीय क्रिकेट में किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकार्ड है – झूलन गोस्‍वामी
  • वर्ष 2017 में इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग की चैंपियन बनी थीं – एलिना स्वितोलिना

Top 50 Sports General Knowledge Questions Answer 2021 : If you are preparing for various types of competitive exams then this article is for you. Because this article related to Top 50 Sports General Knowledge Questions Answer 2020 can help you a lot for Sports Gk Questions. In this article, we have included the most important general knowledge questions and their answers related to sports for various competitive exams.

Top 50 Important Sport GK Question Answer 2020 Sports General Knowledge Questions Answer

  • अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकार्ड किस खिलाड़ी के नाम हैं – इयान मोर्गन
  • वर्ष 2017 में मलेशिया मास्‍टर्स टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग की विजेता बनी थीं – साइना नेहवाल
  • फुटबाल की लोकप्रिय लीग बुंदेसलीगा किस देश में खेली जाती है – जर्मनी
  • विजय हजारे ट्रॉफी भारत में किस खेल की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है – क्रिकेट
  • वर्ष 2017 में किस देश ने एशियन जूनियर स्‍क्‍वैश चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीता था – भारत
  • किस देश के नाम सबसे ज्‍यादा बार सुल्‍तान अजलान शाह हॉकी कप टूर्नामेंट जीतने का रिकार्ड है – आस्‍ट्रेलिया
  • हॉल ही में किस गेंदबाज ने टेस्‍ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किये हैं – स्‍टुअर्ट ब्रॉड
  • वर्ष 2022 में महिला एएफसी एशियन कप टूर्नामेंट कहां आयो‍जित होगा – भारत में
  • बहरीन की महिला खिलाड़ी सल्‍बा ईद नासेर किस खेल से संबंधित है – एथैलैटिक्‍स
  • एमसीसी की पहली महिला अध्‍यक्ष बनेगी – क्‍लेयर पोलोसॉक

इसे भी चेक करें :- Current Affairs

Top 50 Important Sport GK Question Answer 2021 Sports General Knowledge Questions Answer

  • हाल ही‍ में दिवंगत राजिंदर गोयल किस खेल के खिलाड़ी रहे हैं – क्रिकेट
  • बैडमिंटन स्‍टॉर लिन डैन ने ओलंपिक खेलों में कितने स्‍वर्ण पदक जीते हैं – दो
  • इस वर्ष रग्‍बी सेवंस वर्ल्‍ड सीरीज का खिताब किस देश ने जीता है – न्‍यूजीलैंड
  • किस भारतीय गेंदबाज ने इंग्‍लैंड के लॉर्डस मैदान पर शतक लगाया है – अजीत अगरकर
  • वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्‍यादा 5 कैच पकड़ने का रिकार्ड किस खिलाड़ी के नाम है – जोंटी रोड्स
  • इस वर्ष पीएसडी नॉर्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता है – सुमित नागल
  • हाल ही में राकेट मार्टगेज क्‍लासिक गोल्‍फ टूर्नामेंट किस खिलाड़ी ने जीता है – ब्रायसन डीचेंब्‍यू
  • किस खिलाड़ी को इस वर्ष दक्षिण अफ्रिका का क्रिकेटर ऑफ दि ईयर चुना गया है – क्विंटन डिकॉक
  • किस मैराथन धावक पर हॉल ही में चार साल का प्रतिबंध लगा है – विल्‍सन किपसांग
  • इस वर्ष इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब किस फुटबाल क्‍लब ने जीता है – लिवरपुल

What kind of sports related questions are included in various types of competitive exams. You can understand it easily with the help of our Sports Gk Questions and you will get the general idea about the sports related questions. And you can easily solve Top 50 Sports General Knowledge Questions Answer 2020.

Top 50 Important Sport GK Question Answer 2020 Sports General Knowledge Questions Answer

  • अब तक कितने भारतीय बल्‍लेबाजों ने पदार्पण टेस्‍ट पदार्पण मैच में शतक बनाने का कारनामा किया है – 15 बल्‍लेबाजों ने
  • सिनसनाटी मास्‍टर्स टूर्नामेंट किस खेल की एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है – टेनिस
  • वर्ष 2023 में एफआईएच पुरूष हॉकी विश्‍वकप किस देश में आयोजित किया जाएगा – भारत में
  • अनिल कुंबले ने टेस्‍ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किस देश के खिलाफ किया था – पाकिसतान
  • वर्ष 2018 में उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किस देश ने जीता है – जापान
  • वर्ष 2014 के फीफा वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा गोल किस फुटबालर ने किये थे – जेम्‍स रोड्रिगेज
  • कॉन से खेल बॉलीबॉल और फुटबॉल का मिश्रित रूप है – सेपकतकरा
  • एशियाई खेलों में भारत के लिए स्‍वर्ण पदक जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं – प्रणब वर्धन
  • शतरंज का खिलाड़ी नहीं है – पैट्रिक रीड
  • दिग्‍गज क्रिकेटर जॉर्ज हैडली किस देश के लिए क्रिकेट खेलते थे – वेस्‍टइंडीज

इसे भी चेक करें :- Latest Scheme

विभिन्‍न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल से संबंधित किस तरह के प्रश्‍नों का समावेश किया जाता है। इसे आप हमारे Sports Gk Questions की सहायता से आपको आसानी से समझ सकते हैं और आपको खेल संबंधी प्रश्‍नों के बारे में सामान्‍य आइडिया मिल जाएगा। और आप आसानी से Top 50 Sports General Knowledge Questions Answer 2020 सॉल्‍व कर सकते हैं।

Download PDF