छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग में 8वीं/10वीं/12वीं पास के लिए निकली बम्फर भर्ती

WCD Ambikapur-Surguja Anganwadi Kendra Recruitment 2020WCD Ambikapur-Surguja Anganwadi Kendra Recruitment 2020 Chhattisgarh Woman & Child Development Govt Job Advertisement CG ICDS Chhattisgarh Sarkari Naukri Information Hindi

WCD Ambikapur-Surguja Anganwadi Kendra Recruitment 2020 : महिला एवं बाल विकास विभाग अंबिकापुर-सरगुजा (Chhattisgarh Woman & Child Development WCD Surguja) द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना (CG ICDS Ambikapur Surguja) अंतर्गत सरगुजा जिले के विभिन्‍न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केन्‍द्रों (Anganwadi Kendra) में रिक्‍त पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। WCD Ambikapur-Surguja Anganwadi Kendra Recruitment 2020 पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्‍यता एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को आवेदन कर सकते हैं।

अंबिकापुर (लुण्ड्रा) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित

महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर (Chhattisgarh Woman & Child Development)से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा (CG ICDS Ambikapur Surguja) के अंतर्गत नवीन स्वीकृत एवं पूर्व से रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 6 पद, मिनी कार्यकर्ता के 4 पद एवं सहायिका के 60 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। अतः इच्छुक आवेदक 13 जुलाई 2020 तक कार्यालयीन समय पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 5 बजे तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा में सीधे या डाक से जमा कर सकते हैं।

Surguja Jobs पदों के संबंध में ग्राम पंचायतवार एवं केंद्रवार रिक्तियों तथा आवेदन के लिए अनिवार्य अहर्ताओं की जानकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड से अवलोकन किया जा सकता है। एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा के परियोजना अधिकारी ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना लुंड्रा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पदों के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन को निरस्त कर दिया गया है।