कर्मचारी चयन आयोग की सीधी भर्ती

HSSC Recruitment 2020 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने विभिन्‍न पदों की सीधी भर्ती के लिए HSSC Recruitment 2020 जारी किया है। निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को Haryana Staff Selection Commission Recruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

HSSC Recruitment 2020 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में भर्तियां

विभाग का नाम :-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नाम :-रोजगार भर्ती परीक्षा
नौकरी स्थान :-Haryana
आवेदन मोड :-Online

इसे चेक करें :- स्नातक पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, अभी देखें ये पोस्ट

HSSC Recruitment 2020 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पद डिटेल

चुनाव नायब तहसीलदार – 06 पदऑटो डीजल मैकेनिक – 39 पद
कार्य पर्यवेक्षक – 117 पदवरिष्ठ मैकेनिक – 02 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन – 28 पदफार्मासिस्ट – 25 पद
बढ़ई प्रशिक्षक – 14 पदफिटर इंस्ट्रक्टर – 144 पद
टर्नर इंस्ट्रक्टर – 93 पदटीजीटी – 176 पद
विपणन सहायक – 04 पदखाता सहायक – 02 पद
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी – 31 पदस्टोर क्लर्क – 06 पद
लेखा लिपिक – 11 पदजूनियर मैकेनिक – 10 पद
सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट – 02 पदअनुभाग अधिकारी – 05 पद
इंस्पेक्टर – 32 पदकार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर – 14 पद
चुनाव कानूनगो – 21 पदलोहार – 06 पद
पर्यवेक्षक – 12 पदफिटर हैवी मशीन – 39 पद
स्टोरकीपर – 18 पदऑटो इलेक्ट्रीशियन – 11 पद
मशीन टूल ऑपरेटर – 07 पदइलेक्ट्रीशियन – 119 पद
चार्जेमन – 37 पदलिफ्ट ऑपरेटर – 02 पद
मैकेनिक – 07 पदमेसन – 23 पद
पेंटर – 27 पदसर्वेयर – 01 पद
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर – 09 पदप्लम्बर – 04 पद
बढ़ई – 33 पद
कुल पद :- 1137 पद 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग वेतनमान, आयुसीमा एवं योग्यता विवरण

वेतनमान :-35,400 – 1,12,400/-
आयुसीमा :-18 से 42 वर्ष के बीच
योग्यता :-कम से कम मैट्रिक/ ITI/ BA/ B.Com/ स्नातक/ डिप्लोमा पास
आरक्षण :-नियमानुसार

इसे चेक करें :- यदि आप बारहवीं पास हैं तो देखें ये पोस्‍ट, आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती आवेदन कैसे करें

Haryana Staff Selection Commission Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को HSSC Online Form भरना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। इसके बाद HSSC Recruitment Portal पर प्रदर्शित होने वाले आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरनी होगी। तत्‍पश्‍चात वांछित दस्‍तावेज, फोटो तथा हस्‍ताक्षर अपलोड करने कर HSSC Application Form को सुरक्षित रखना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य वर्ग :-150/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग :-150/-
एससी/एसटी :-75/-

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारं‍भ तिथि :-28 अप्रैल 2020
आवेदन अंतिम तिथि :-15 मई 2020

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म

विभागीय विज्ञापनआवेदन फार्म
झारखंड भर्तीछत्‍तीसगढ़ भर्ती
राजस्‍थान भर्तीबिहार भर्ती
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाईन करेंवाट्सअप ग्रुप ज्‍वाईन करें